शहीदों के सम्मान में रायपुर में प्रज्वलित होगी अमर जवान ज्योति, 3 फरवरी को राहुल गांधी रखेंगे नींव

छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने शहीदों के सम्मान में स्मारक बनाने का किया ऐलान, रायपुर में जलेगी अमर जवान ज्योति की लौ, निरंतर जलती रहेगी ज्योति

Updated: Jan 30, 2022, 05:49 AM IST

Photo Courtesy: Twitter
Photo Courtesy: Twitter

रायपुर। दिल्ली में अमर जवान ज्योति की लौ बुझाने को लेकर केंद्र सरकार की तीखी आलोचना हो रही है। अमर जवान ज्योति शिफ्ट करने के फैसले ने देशवासियों की भावनाएं भी आहत की है। इसी बीच छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने शहीदों के सम्मान में रायपुर में अमर जवान ज्योति निर्माण करने की घोषणा की है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी 3 फरवरी को इसकी नींव रखेंगे।

जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति का निर्माण चौथी वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल माना रायपुर के परिसर में किया जायेगा। शहीदों के सम्मान में छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति अनवरत जलती रहेगी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है की, 'कांग्रेस बलिदानियों की पार्टी रही है और बलिदान का सम्मान करना जानती है। इतिहास गवाह रहा है कि जो भी समाज अपने शहीदों का सम्मान नहीं बनाये रखता, उनकी कुर्बानियों की यादों को संजोकर नहीं रखता, उनकी निशानियों का अपमान करता है, वो समाज मिट जाता है।'

यह भी पढ़ें: एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी, पुण्यतिथि पर राहुल ने किया बापू को याद

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, 'सन् 1972 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी ने देश के शहीद वीर सैनिकों के सम्मान में नई दिल्ली में अमर जवान ज्योति प्रज्ज्वलित की थी जो 1972 से लगातार जलती आ रही थी। लेकिन केंद्र सरकार ने अमर जवान ज्योति को इंडिया गेट से हटाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में शिफ्ट कर दिया। इंडिया गेट पर जलती हुई अमर जवान ज्योति आने जाने वालों को दिखती रहती थी उनमें देश के शहीदों के प्रति गर्व और कृतज्ञता का भाव पैदा करती थी। अमर ज्योति बुझाए जाने से हम आहत हैं लेकिन अब राजधानी रायपुर में भी शहीदों के सम्मान में छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति प्रज्वलित होगी।'

मुख्यमंत्री बघेल ने बताया कि, 'छत्तीसगढ़ के जिन सपूतों ने वर्दीधारी सेवाओं में जाकर देश के लिये प्राण न्यौच्छावर किये, साथ ही छत्तीसगढ़ में देश भर के जिन वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी उनकी शहादत का सम्मान हम 'छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति' के माध्यम से करेंगे। यहां शहीदों की नामावली सूची की दीवार, मेमोरियल टावर एवं वीवीआइपी मंच भी तैयार किया जाएगा। शहीदों की नामावली सूची की दीवार का निर्माण ब्राउन मार्बल से एवं शहीदों के नाम को उसी मार्बल में खुदाई कराकर लिखा जाएगा।' 

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने 2017 में खरीदा था पेगासस स्पाईवेयर, न्यूयॉर्क टाइम्स का बड़ा खुलासा

मुख्यमंत्री के मुताबिक यह दीवार लगभग 25 फीट ऊंची एवं लगभग 100 फीट की लंबाई के अर्धचंद्राकार रूप में रहेगी इस दीवार की मोटाई 3 फीट होगी। मेमोरियल टावर की स्थापना अर्धचंद्राकार दीवार के सामने बलुआ पत्थर ब्राउन व्हाइट मार्बल ग्रेनाइट से की जाएगी। इसके शीर्ष में स्मृति चिन्ह का निर्माण कराया जाएगा। मेमोरियल टावर के सामने आधार पर राइफल एवं हेलमेट प्रतीक चिन्ह के रूप में रहेगा। इसी प्रतीक चिन्ह के सामने छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति प्रज्वलित होगी जो भूमिगत पाइप लाइन के माध्यम से ईंधन सप्लाई द्वारा 24 घंटे प्रज्वलित होगी।'