छत्तीसगढ़ पहुंचे राहुल गांधी, अमर जवान ज्योति की रखेंगे नींव, युवाओं का उमड़ा हुजूम

रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की आगवानी, राज्य को मिलेंगी कई सौगातें, अमर जवान ज्योति की नींव रखने के बाद बापू की स्मृति में निर्मित सेवाग्राम का करेंगे शिलान्यास

Updated: Feb 03, 2022, 07:14 AM IST

रायपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को एकदिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे हैं। रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी की आगवानी की। राहुल गांधी यहां अमर जवान ज्योति की नींव रखेंगे। राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान राज्य को कई सौगातें मिलेंगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ आज इतिहास का गवाह बनेगा।

राहुल गांधी एयरपोर्ट से बस पर सवार होकर सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल तक निकले हैं। राजधानी रायपुर में आज सुबह से ही युवाओं का हुजूम उमड़ा था। राजधानी की सड़कें राहुलमय दिखी। राहुल गांधी साइंस कॉलेज मैदान में युवाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति की नींव रखेंगे जो शहीदों के सम्मान में अनवरत जलती रहेगी। 

राहुल गांधी इस दौरान नया रायपुर में निर्मित सेवाग्राम का शिलान्यास करेंगे। बापू की स्मृतियों में निर्मित यह सेवाग्राम बापू के विचारों, आदर्शों और दर्शन का केंद्र के रूप में विकसित किया गया है। राहुल गांधी राजीव युवा मितान क्लब का भी शुभारंभ करेंगे। साथ ही राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत साढ़े तीन लाख से अधिक हितग्राहियों को 6,000 रुपए प्रति व्यक्ति हस्तांतरण करेंगे।