Lockdown 4.0 : पिक्‍चर अभी बाकी है मेरे दोस्‍त

धारावाहिक की तरह चल रहा है वित्त मंत्री के राहत पैकज का ऐलान, अंत का पता नहीं..

Publish: May 16, 2020, 09:05 PM IST

कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा की है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण तीन दिनों से इस पैकेज के अलग-अलग हिस्‍सों के बारे में बता रही है। उन्‍होंने शुक्रवार को पैकेज की तीसरी किस्त में कृषि व इससे संबद्ध क्षेत्रों को राहत देने की घोषणा की।  वित्त मंत्री सीतारमण की लगातार तीन दिनों से जारी प्रेस कॉन्फ्रेंस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसा है।

Click  रायपुर ने चुकाई कोरोना की कीमत 15 हजार करोड़

बघेल ने कहा है कि पिछले 3 दिन से निर्मला जी और अनुराग जी का धारावाहिक चल रहा है। रोज़ एक-एक वर्ग के बारे में हिन्दी और अंग्रेजी में दोनों समझा रहे हैं परन्तु पल्ले किसी के नहीं पड़ रहा है, जब ये धारावाहिक पूरा समाप्त हो जाएगा तभी कोई प्रतिक्रिया देना ठीक होगा।

गौरतलब है कि छत्‍तीसढ़ लगातार केंद्र से राहत पैकेज और सहायता की मांग कर रहा है मगर उसे अब तक निराशा ही हाथ लगी है।