Chhattisgarh में बस्तर यूनिवर्सिटी अब महेंद्र कर्मा विश्‍वविद्यालय

‘झीरम श्रद्धांजलि दिवस' पर शहीद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, शहीदों को किया गया याद

Publish: May 26, 2020, 02:45 AM IST

झीरम घाटी नक्सल हमले की सातवीं बरसीं पर आज छत्तीसगढ़ में ‘झीरम श्रद्धांजलि दिवस मनाया जा रहा है। रायपुर में छत्‍तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में 'झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर झीरम घाटी नक्सल हमले में शहीद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, नागरिकों और वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिवंगत नेताओं को याद किया और कहा कि ‘अभी तक नेताओं को न्याय नहीं मिला। इस बात का हमें मलाल है।‘ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर विश्वविद्यालय का नाम महेंद्र कर्मा के नाम पर रखने की घोषणा की।

Click  छत्तीसगढ़ में हर साल 25 मई को ‘झीरम श्रद्धांजलि दिवस’

उन्होंने कहा कि झीरम हमले में हमारे पहली पंक्ति के नेता शहीद हुए थे। आज का दिन हम भूल नहीं सकते। कार्यक्रम में छत्ती सगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्य।क्ष मोहन मरकाम और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। 
आपको बता दें कि 25 मई 2013 को तत्कालीन छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार पटेल के नेतृत्व में विद्याचरण शुक्ल, बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा, दिनेश पटेल समेत तमाम कांग्रेस के नेतागण परिवर्तन यात्रा में निकले थे। इस नक्सल हमले में 32 लोगों की जानें गई थीं।