Chattisgarh: पूर्व मुख्यंमंत्री अजीत जोगी को फिर cardiac arrest

छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी को 9 मई को रायपुर के नारायणी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब ही से उनका उपचार जारी है।

Publish: May 28, 2020, 11:18 PM IST

Courtesy:business standard
Courtesy:business standard

छत्तीसगढ़ के पहले व पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के दिल की धड़कनें उपचार के दौरान ही बुधवार देर रात रुक गईं। अजीत जोगी की हालत अभी भी अस्थिर बताई जा रही है। 20 दिनों में अजीत होगी को दूसरी बार कार्डिएक अरेस्ट आया है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी को 9 मई को दिल की धड़कनें रुकने की वजह से रायपुर के नारायणी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद से ही नारायणी अस्पताल में उनका उपचार किया जा रहा है।

Click  Lockdown 4.0 : ICU में जोगी, बेटे का भावुक ट्वीट

अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री की हालत में सुधार दर्ज किया गया था। लेकिन अभी भी उनका स्वास्थ्य अस्थिर ही है। पूर्व मुख्यमंत्री का बीपी लगातार ऊपर नीचे हो रही है, जिस वजह से अजीत जोगी अब भी ख़तरे से पूरी तरह से बाहर नहीं आ पाए हैं। डॉक्टरों की एक टीम अजीत जोगी के स्‍वास्थ्य पर नजर रखेे हुए है। जोगी के मित्र, प्रशंसक और शुभचिंतक सभी पूर्व मुख्यमंत्री के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

बता दें कि अजीत जोगी ने राजनीति के अलावा भारतीय प्रशासनिक सेवा व पुलिस सेवा में भी अपनी सेवाएं दी हैं। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह उन्हें राजनीति में लाए। छत्तीसगढ़ राज्य गठन होने पर अजीत जोगी को नए राज्य का मुख्यमंत्री बनाया था।