Chhattisgarh : Rape के आरोपी IAS जनक प्रसाद पाठक निलंबित

महिला ने लिखा है कि आरोपी ने मेरे पति को नौकरी से बर्खास्त करने की धमकी देकर 15 मई को कलेक्टोरेट परिसर में ही मेरे साथ दुष्कर्म किया

Publish: Jun 05, 2020, 03:56 AM IST

छत्तीसगढ़ में बलात्कार के आरोपी आईएएस अफसर को सीएम भूपेश बघेल ने निलंबित कर दिया है। मामला जांजगीर-चापा जिले का है जहां पूर्व कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक ने अपने चेंबर में कथित रूप से महिला को पति का नौकरी खत्म करने की धमकियां देकर दुष्कर्म किया था। पीड़ित महिला ने इस बाबत बुधवार शाम साक्ष्य के साथ कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। पीड़िता का आरोप है कि पूर्व कलेक्टर ने उसे एनजीओ के काम दिलवाने व पति को प्रोमोशन दिलवाने का प्रोलोभन देकर उसके साथ कई दफे शारिरिक संबंध बनाए हैं। फिलहाल पुलिस ने मामले में आरोपी अधिकारी के खिलाफ धारा 376, 509 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कि है वहीं मुख्यमंत्री ने तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं।

दरअसल, बुधवार को एक महिला जिले के कोतवाली थाने में 2007 बैच के IAS अधिकारी जनक प्रसाद पाठक के खिलाफ बलात्कार की मुकदमा दर्ज करवाने पहुंची। महिला पूर्व में जनपद सदस्य भी रह चुकी है तथा उसके पति शिक्षक हैं। महिला ने मुकदमे में दर्ज अपने बयान में बताया है कि पूर्व कलेक्टर ने बीते महीने के 15 तारीख को उसे अपने ऑफिस बुलाया था जहां आरोपी ने उसका हाथ पकड़कर अपने चैम्बर में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

काम दिलाने का देता रहा झांसा

महिला ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि कलेक्टर उसे एनजीओ का काम दिलाने का झांसा देता रहा और उसके पति को भी प्रोमोशन देने की बात कही थी। इस दौरान काफी समय गुजर जाने के बाद भी जब उसने कुछ नहीं किया तब महिला उससे दूरियां बनाने लगी जिसके बाद आरोपी ने उसे धमकियां देना शुरू कर दी और फिर दुष्कर्म किया। 

महिला ने दिए कई सबूत

महिला ने शिकायत के दौरान आरोपी कलेक्टर के खिलाफ कई सबूत भी दिए हैं। जांजगीर कोतवाली थाना ने इस बाबत प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक जांजगीर चापा के समक्ष प्रस्तुत होकर लिखित आवेदन दिए हैं। आवेदन में महिला ने लिखा है कि आरोपी ने मेरे पति को नौकरी से बर्खास्त करने की धमकी देकर 15 मई को कलेक्टोरेट परिसर में ही मेरे साथ दुष्कर्म किया है। महिला ने सबूत के तौर पर कॉल रेकॉर्डिंग और चैट्स के स्क्रीनशॉट भी पुलिस को दिए हैं। बताया जा रहा है कि स्क्रीनशॉट में आरोपी अधिकारी महिला से उसके प्राइवेट पार्ट्स का फ़ोटो मांगते पाया गया है। वहीं उसने महिला से कई दफे ऐसी तस्वीरें भी मंगाई थी।

आरोपी पूर्व कलेक्टर निलंबित

प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरोपी पूर्व कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक को तत्काल निलंबित करते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। फिलहाल पीड़िता द्वारा प्रस्तुत शिकायत के आधार पर कोतवाली थाना जांजगीर में आरोपी के खिलाफ धारा 376, 509 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले का जांच किया जा रहा है।