चुनावी रूझानों से आई शेयर बाजार में रौनक, 56 हजार के आंकड़े के पार खुला सेंसेक्स

पाँच राज्यों के चुनावी नतीजों का असर सेंसेक्स पर देखने को मिला है.. मार्केट खुलने के साथ ही शेयर बाजार में 1200 अंकों की उछाल देखी गई, निफ्टी भी क़रीब 350 अंक आगे है.

Updated: Mar 10, 2022, 05:39 AM IST

मुंबई। चुनावी नतीजों के रुझान आते ही शेयर मार्केट में रौनक आ गई है। कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर मार्केट में भारी तेजी देखी गई है। गुरूवार को सेंसेक्स 56 हजार के आंकड़े के पार खुला। जबकि निफ्टी भी 16 हजार के अंकों से अधिक पर कारोबार कर रहा है। 

कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन सेंसेक्स 1595 अंकों की तेज़ी के साथ 56, 242.47 के स्तर पर खुला। जबकि निफ्टी ने भी हरे निशान के कारोबार के साथ शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 55,760 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स में 1113 अंकों की बढ़त देखी गई। दूसरी तरफ निफ्टी 299 अंकों की तेजी के साथ 16,644 के स्तर पर था। 

शेयर बाजार में पिछले काफी दिनों से सुस्ती छाई हुई थी। रूस यूक्रेन युद्ध की शुरुआत के बाद से ही शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखी जा रही थी। चुनावी राज्यों में मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भी गिरावट ही रही। लेकिन एक्जिट पोल ने जैसे मार्केट में उम्मीद जगा दी.. बुधवार को एक बार में शेयर बाज़ार ने लंबी कमी को पार किया और करीब डेढ़ हजार प्वाइंट ऊपर बंद हुआ। नतीजे के दिन मार्केट बुधवार के मुकाबले फिर 1500 प्वाइंट ऊपर खुला है।