शेयर बाज़ार में भारी गिरावट, 1400 अंकों से ज़्यादा टूटा सेंसेक्स

वहीं निफ्टी भी 17 हजार के नीचे फिसलने की कगार पर पहुंच गया है, कारोबारी हफ्ते के पहले दिन की शुरुआत बेहद खराब हुई है

Updated: Feb 14, 2022, 04:47 AM IST

मुंबई। कारोबारी हफ्ते के पहले दिन की शुरुआत बेहद खराब हुई है। शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई है। सेंसेक्स 1200 अंकों से अधिक टूटकर खुला। जबकि निफ्टी भी 17 हजार के नीचे फिसलने की कगार पर पहुंच गया। निवेशकों को पांच लाख करोड़ से अधिक का घाटा होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

सेंसेक्स में अब तक 1432 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है। सेंसेक्स 56,720 के आंकड़े पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में 1.72 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।298.60 अंकों की गिरावट होने के कारण 17,076 के आंकड़े पर कारोबार कर रहा है।

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 57,005 के स्तर पर खुला। सेंसेक्स की तीस कम्पनियों में टीसीएस को छोड़कर बाकी सभी कम्पनियां लाल निशान पर हैं। 

पिछले हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन भी शेयर बाजार धड़ाम हो गया था। पूरे दिन के कारोबार के बावजूद शेयर बाजार लाल निशान पर ही बंद हुआ। बीएसई के सेंसेक्स का कारोबार 733 की अंकों को गिरावट के साथ 58,152 के आंकड़े पर बंद हुआ था। जबकि एनएसई का निफ्टी भी 231 अंक टूटकर 17,375 के स्तर पर बंद हुआ था।