जल्द शुरू हो सकती है दिल्ली मेट्रो

मेट्रो सेवा दोबारा शुरू करने की तैयारी की जा रही है.

Publish: May 22, 2020, 06:22 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जल्द ही मेट्रो ट्रेन सेवा बहाल होने के संकेत मिले हैं। मेट्रो दोबारा शुरू करने की तैयारी की जा रही है।

असल में डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉक्टर मंगु सिंह ने इसकी तैयारियों की समीक्षा की है। डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक ने दिल्ली स्थित खैबर पास और शास्त्री पार्क डिपो का निरीक्षण किया और इस काम में लगे कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया।

रेल और हवाई सेवाओं की बहाली करने के फैसले के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन मेट्रो शुरू करने का मन बना रहा है। 25 मार्च से देशभर में लागू लॉकडाउन के बाद से ही मेट्रो ट्रेनों के संचालन को भी रोक दिया गया था।

हालांकि, इस बीच सीआईएसएफ जवानों को इधर से उधर ले जाने के लिए मेट्रो चलती रही है. वहीं लॉकडाउन से पहले भी कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली मेट्रो में एहतियात बरती जा रही थी.

यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जिस तरह हवाई और रेल यात्रा को लेकर कुछ विशेष नियमों की घोषणा की गई है, उसी तरह मेट्रो में सफर के लिए भी नियम बनाए जाएंगे.