20 देश के 82 जमात के लोगों खिलाफ चार्जशीट

जमात के लोगों के खिलाफ तीन अलग-अलग धाराओं में चार्जशीट दाखिल की गई है।

Publish: May 27, 2020, 03:40 AM IST

Photo: PTI
Photo: PTI

निजामुद्दीन मरकज मामले में 20 देशों के 82 आरोपियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. यह चार्जशीट क्राइम ब्रांच ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में दाखिल की है. 20 देशों के हिसाब से अलग-अलग चार्जशीट दाखिल की गई हैं और इनमें कुल मिलाकर 15 हजार 449 पन्ने हैं. चर्रजशीट में मरकज मैनेजमेंट और तबलीगी जमात प्रमुख मौलाना साद का भी जिक्र है.

क्राइम ब्रांच की ओर से सऊदी अरब के 10, चीन के 7, अमेरिका के 5, यूनाइटेड किंगडम के 3, सूडान के 6, फिलीपींस के 6, ब्राजील के 8 और अफगानिस्तान के 4 समेत 82 विदेशी जमात के लोगों के खिलाफ तीन अलग-अलग धाराओं में चार्जशीट दाखिल की गई है. इन पर फॉरेनर एक्ट, अपेडिमिक डिसीस एक्ट और डिजास्टर एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं.

यह भी बताया जा रहा है कि 943 और विदेशी जमात के लोगों से दिल्ली पुलिस ने पूछताछ की थी और आने वाले समय में उन सबके खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल की जाएगी.

Click40 दिन से क्वारंटीन जमातियों को छोड़ने के लिए याचिका

दो दिन पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा था कि तबलीगी जमात की वजह से पूरे देश में कोरोना वायरस फैला. हालांकि, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि कोरोना वायरस के प्रसार के लिए किसी एक समुदाय को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है.