जाने माने ज्योतिष बेजान दारूवाला का निधन

Publish: May 30, 2020, 09:04 PM IST

Photo courtesy : bollywoodlocha
Photo courtesy : bollywoodlocha

देश के जाने माने ज्योतिष बेजान दारूवाला की फेफड़ों में संक्रमण और निमोनिया के कारण मृत्यु हो गई। 89 वर्षीय बेजान दारूवाला ने अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में अपना दम तोड़ दिया। हाल ही में ज्योतिष बेजान दारूवाला को सांस लेने में तकलीफ हुई थी। सांस लेने में तकलीफ होने के बाद बेजान दारूवाला को अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। देश के जाने माने ज्योतिष को वेंटिलेटर पर रखा गया था। पिछले एक हफ्ते से उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई थी। उनकी सेहत में किसी भी प्रकार का कोई सुधार देखने में नहीं मिल रहा था। जिसके बाद शुक्रवार शाम को बेजान दरुवाला ने अंतिम सांस ली।

कोरोना के संक्रमण होने की उड़ी थी अफवाह

बेजान दारूवाला को जब सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया तब ऐसी अफवाह फैली की ज्योतिष का कोरोना टेस्ट हुआ है।जिसके बाद ज्योतिष की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। हालांकि ज्योतिष के बेटे नास्तुर ने इन अफवाहों का खण्डन किया है। उन्होंने कहा है कि उनके पिता की मौत शरीर में ऑक्सीजन की कमी से हुआ है। बेटे नास्तूर ने अपने पिता के फेफड़ों में संक्रमण होने और उनके निमोनिया से ग्रसित होने की पुष्टि की है। बेजान दारूवाला को कोरोना होने की बात को उनके बेटे ने सिरे से ख़ारिज कर दिया है।

मोदी और संजय गांधी को लेकर की थी भविष्यवाणियां

देश के जाने माने ज्योतिष बेजान दारूवाला अपनी सटीक भविष्यवाणियों के लिए जाने जाते थे। बेजान दारूवाला ने मोदी के 2014 में प्रधानमंत्री और 2019 में एक बार फिर लोकसभा चुनाव जीतने की भविष्यवाणी की थी। संजय गांधी को लेकर ज्योतिष ने कहा था कि संजय की मृत्यु एक दुर्घटना में होगी। ऐसा ही हुआ, संजय गांधी की मृत्यु विमान दुर्घटना में ही हुई। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने भी बेजान दारूवाला की मौत पर शोक जताया है।