Plane crash: पाक विमान दुर्घटना में 97 की मौत, 2 बचे

PIA के विमान में कुल 107 लोग सवार थे। पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जताया दु:ख

Publish: May 23, 2020, 05:17 AM IST

Photo courtesy : tn hindi
Photo courtesy : tn hindi

पाकिस्तान में एक बड़ा विमान हादसा हो गया है। लाहौर से कराची जा रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की फ्लाइट लैंडिंग के ठीक पहले दुर्घटना का शिकार हो गई है। PAI की एयरबस ए320 कराची एयरपोर्ट के पास क्रैश हुई। यह प्लेन लाहौर से कराची आ रहा था। पीआईए के प्रवक्ता अब्दुल सत्तार ने मीडिया को बताया कि A-320 विमान में कुल 107 लोग सवार थे। इनमें 99 यात्री और आठ क्रू मेंबर शामिल थे। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मलबे से 97 शवों को निकाला गया है। 

 

पीआईए के अधिकारियों के मुताबिक कैप्टन ने हवाई यातायात टावर को सूचित किया कि उसे विमान के लैंडिंग गियर में कुछ गड़बड़ी लग रही है और इसके बाद विमान रडार से गायब हो गया। विमान का स्थानीय समय के मुताबिक, दोपहर दो बजकर 37 मिनट पर हवाईअड्डे से संपर्क टूट गया था विमान करीब 10 साल पुराना था। दुर्घटना के कारण की पुष्टि होना अभी बाकी है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पाक के विमान हादसे पर गहरा दु:ख व्‍यक्‍त किया है।