Indian railways : 1 जून से 200 non-AC ट्रेनें रोज़

Rail minister piyush goyal ने कहा- ऑनलाइन की जल्‍द होगी शुरूआत

Publish: May 20, 2020, 09:03 PM IST

Photo courtesy : zeebusiness
Photo courtesy : zeebusiness

श्रमिकों के लिये बड़ी राहत, आज के दिन लगभग 200 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चल सकेंगी और आगे चलकर ये संख्या बड़े पैमाने पर बढ़ पायेगी। इसके अतिरिक्त भारतीय रेल 1 जून से टाइम टेबल के अनुसार प्रतिदिन 200 नॉन एसी ट्रेन चलायेगा जिसकी ऑनलाइन बुकिंग शीघ्र ही शुरु होगी।

केंद्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल ने कहा है कि 1 जून से देश भर में छोटे शहरों से जोड़ने के लिए 200 नॉन - एसी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा। जिसके लिए टिकट बुकिंग की सुविधा जल्द ही उपलब्ध होगी।  यात्रियों को आईआरसीटीसी के माध्यम से टिकट बुकिंग ऑनलाइन ही कराने की सुविधा जल्द ही शुरू होगी। ऐसे में अभी फिलहाल टिकट काउंटर खुलने के संकेत और आसार नज़र नहीं आ रहे।

लंबी दूरी वाली ट्रेनों चलेंगी

जून की शुरुआत से जिन 200 ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा वे सभी ट्रेनें लंबी दूरी तय करने वाली होंगी। जिससे देश भर में ज़्यादा से ज़्यादा शहरों तक रेल की पहुंच सुनिश्चित की जा सके।

श्रमिक ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएगी

पैसेंजर ट्रेनों के साथ साथ श्रमिक ट्रेनों का परिचालन भी जारी रहेगा। साथ ही श्रमिक ट्रेनों की संख्या में भी इजाफा किया जाएगा। रेल मंत्री पियूष गोयल ने प्रतिदिन 400 श्रमिक ट्रेनों के परिचालन की उम्मीद जताई है।

रेल मंत्रालय का दावा, 22 लाख प्रवासियों को पहुंचाया

रेल मंत्रालय के अनुसार श्रमिक ट्रेनों के परिचालन शुरू होने के 19 दिन बीतने तक 1600 श्रमिक ट्रेनों के ज़रिए लगभग 22 लाख प्रवासियों को उनके गृह राज्य पहुंचाया गया है। रेल मंत्री गोयल ने राज्य सरकारों से आग्रह है कि श्रमिकों की सहायता करे तथा उन्हें नजदीकी मेनलाइन स्टेशन के पास रजिस्टर कर, लिस्ट रेलवे को दे, जिससे रेलवे श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाये।