ब्याज वसूलने के खिलाफ याचिका पर केंद्र और RBI को नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और RBI से एक सप्ताह में जवाब मांगा है.

Publish: May 27, 2020, 05:36 AM IST

Photo: Swaraj Express
Photo: Swaraj Express

लॉकडाउन के दौरान बैंकों द्वारा कर्ज पर वसूले जा रहे ब्याज के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को नोटिस भेजा है. याचिका में कहा गया है कि लॉकडाउन के दौरान किसी भी तरह की कमाई नहीं हो रही है, ऐसे में लोग किस तरह बैंकों को ब्याज दें.

असल में बैंकों ने ब्याज वसूलने पर कुछ वक्त की छूट दी है. पहले ये छूट 31 मई तक थी जिसे बढ़ाकर 31 अगस्त तक कर दिया गया है. हालांकि, याचिका में कहा गया है कि आमदनी ना होने पर बाद में भी ब्याज देना मुश्किल होगा.

याचिका में कहा गया कि बैंक की तरफ से ब्याज वसूलने की सीमा भले ही तीन महीने से बढ़ाकर छह महीने कर दी गई हो लेकिन बाद में भी बैंकों द्वारा ब्याज वसूलना गलत होगा.

सुप्रीम कोर्ट ने इस पूरे मामले में केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक से एक हफ्ते के भीतर जवाब मांगा. इस मामले में अब अगले हफ्ते सुनवाई होगी.

Clickतीसरी तिमाही में मंदी में जा सकती है अर्थव्यवस्था

इससे पहले रिजर्व बैंक ने लॉकडाउन को देखते हुए टर्म लोन लेने वाले ग्राहकों को राहत देते हुए अगले तीन महीनों तक किस्त ना चुकाने की छूट दी थी. जिसके बाद अधिकतर बैंकों ने मार्च की EMI को जून में लेने की बात कही थी, अब इसे बढ़ाकर अगस्त तक पहुंचा दिया गया है.