कनाडा में भारतीय छात्रा की गोली मारकर हत्या, कार सवार ने बस स्टॉप पर सरेआम मारी गोली
हरसिमरत रंधावा मोहॉक कॉलेज की छात्रा थी और वह बस स्टॉप पर बस आने का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान एक कार सवार द्वारा की गई फायरिंग में उसे गोली लगी।

हैमिल्टन। कनाडा हैमिल्टन शहर में एक 21 वर्षीय भारतीय छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। छात्रा की पहचान पंजाब की हरसिमरत कौर रंधावा के रूप में हुई है। हरसिमरत के परिजनों ने केंद्र सरकार से उसकी बॉडी को भारत वापस लाने में मदद का आग्रह किया है।
हरसिमरत रंधावा के परिजनों ने दावा किया है कि हैमिल्टन शहर में दो गैंग के बीच गोलिबारी में उन्हें गोली लगी थी। परिवार ने एक बयान में कहा कि वह अपनी पढ़ाई के लिए लगभग दो साल पहले कनाडा गई थी और अपनी डेली रूटीन के लिए बाहर जा रही थी जब यह घटना घटी। दो ग्रूप के बीच झड़प के दौरान गोलीबारी हुई और एक गोली उसे लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
यह भी पढे़ं: अमेरिका के वर्जीनिया में दो भारतीयों की हत्या, स्टोर में बाप-बेटी को मारी गोली
पंजाब के तरनतारन जिले के ढुंडा गांव की रहने वाली हरसिमरत के परिवार ने सरकार से उनके शव को वापस लाने की प्रक्रिया में तेजी लाने की अपील की है। हैमिल्टन पुलिस सर्विस ने कहा कि हरसिमरत की 17 अप्रैल की शाम को हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने एक बयान में कहा कि स्थानीय समयानुसार शाम करीब 7.30 बजे उसे हैमिल्टन में अपर जेम्स और साउथ बेंड रोड के पास गोलीबारी की सूचना मिली।
जब पुलिस वहां पहुंची तो उसने रंधावा को सीने में गोली लगने के घाव के साथ पाया। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार हरसिमरत हैमिल्टन के मोहॉक कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में चुटी है। पुलिस के अनुसार हरसिमरत पर किसी कार सवार ने फायरिंग की थी। घटना उस समय हुई जब हरसिमरत एक बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रही थी।
बताया जा रहा है कि एक काली मर्सिडीज एसयूवी के यात्री ने एक सफेद सेडान में बैठे लोगों पर गोलीबारी की थी। गोलीबारी के तुरंत बाद, सफेद सेडान ऊपरी जेम्स पर उत्तर की ओर भाग गई और मर्सिडीज साउथ बेंड पर पश्चिम की ओर चली गई। स्थानीय पुलिस के अनुसार हरसिमरत की हत्या दो कार सवारों के बीच हुई गोलीबारी में हुई है। स्थानीय पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच जुटी है और आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।