रूसी हमले में भारतीय छात्र की मौत, कर्नाटक का रहने वाला था छात्र

छात्र का नाम नवीन शेखारप्पा बताया जा रहा है, वह एमबीबीएस के चौथे वर्ष का छात्र था

Updated: Mar 01, 2022, 11:53 AM IST

नई दिल्ली। यूक्रेन में रूसी हमले में भारतीय छात्र की जान चली गई है। यूक्रेन के खारकिव में बमबारी में कर्नाटक के रहने वाले नवीन कुमार की मौत हो गई है। वह एमबीबीएस के चौथे वर्ष का छात्र था। विदेश मंत्रालय की ओर से भारतीय छात्र की मौत की पुष्टि कर दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नवीन कुछ खाने का सामान खरीदने के लिए बाहर निकला था। इसी दौरान वह बमबारी की चपेट में आ गया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने छात्र की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि बड़ी पीड़ा के साथ हमें इस बात की पुष्टि करनी पड़ रही है कि खारकिव में बमबारी के दौरान एक भारतीय छात्र ने अपने जीवन को खो दिया। प्रवक्ता ने कहा कि विदेश मंत्रालय छात्र के परिवार के संपर्क में है।

खारकिव शहर में आज सुबह से ही रूसी आक्रमणकारियों का हमले तेज हैं। रूस एक के बाद एक मिसाइल के गोले दाग रहा है। हमले में खारकिव का सेंट्रल स्क्वायर भी जलकर खाक हो गया था और अब भारतीय छात्र की मौत से हर कोई स्तब्ध है।