पीएम मोदी ने स्वीकार किया जापान के पीएम का न्योता, G-7 सम्मेलन में भाग लेने जाएंगे जापान

आज जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने मुझे G7 नेताओं के शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया है जो मई में हिरोशिमा में आयोजित किया जाएगा: पीएम मोदी

Updated: Mar 20, 2023, 02:30 PM IST

नई दिल्ली। जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा सोमवार को 2 दिवसीय भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे। यहां उन्होंने राजघाट पहुंच कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद हैदराबाद हाउस में किशिदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच डेलिगेशन लेवल की बातचीत हुई।

जापानी प्रधानमंत्री किशिदा ने कहा कि मैंने आज प्रधानमंत्री मोदी को G-7 हिरोशिमा शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया और मौके पर ही मेरा निमंत्रण तुरंत स्वीकार कर लिया गया। वहीं PM मोदी ने कहा, 'मैं PM किशिदा का भारत में स्वागत करता हूं। मेरी उनसे पिछले एक साल में कई बार मुलाकात हुई है। इस दौरान मुझे हमेशा दोनों देशों के बीच संबंध को लेकर पॉजिटिविटी महसूस हुई।'

यह भी पढ़ें: वन रैंक वन पेंशन मामले में सील कवर लेने से SC का इनकार, 30 अप्रैल तक बकाया भुगतान देने का निर्देश

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, 'उनकी आज की यात्रा हमारे आपसी संबंधों की गति के लिए बहुत उपयोगी रहेगी। हमारा लक्ष्य सभी को साथ लेकर चलना है। किशिदा ने मुझे G7 नेताओं के शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया है जो मई में हिरोशिमा में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं। हमारी मुलाकात एक और कारण से भी विशेष है। इस साल भारत G20 की अध्यक्षता कर रहा है और जापान G7 की इसलिए अपनी अपनी प्राथमिकताओं और हितों पर साथ मिल कर काम करने का यह उत्तम अवसर है।'

पीएम मोदी ने कहा, 'आज मैंने प्रधानमंत्री किशिदा को भारत की जी20 अध्यक्षता की प्राथमिकताओं के बारे में विस्तार से बताया। G20 अध्यक्षता का महत्वपूर्ण स्तंभ ग्लोबल साउथ की प्राथमिकताओं को आवाज देना है। भारत-जापान विशेष सामरिक और वैश्विक साझेदारी हमारे सांझा लोकतांत्रिक मूल्य और अंतरराष्ट्रीय पटल पर कानून के शासन के सम्मान पर आधारित है।'