सुमी में रूसी सेना की बमबारी में 21 लोगों की मौत, दो बच्चे भी शामिल

सुमी में रूसी सेना ने 500 किलो के बम गिराए हैं, इसमें अब तक दो बच्चों सहित 18 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है

Updated: Mar 08, 2022, 10:30 AM IST

Photo Courtesy: Millat Times
Photo Courtesy: Millat Times

नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच जारी घमासान के बीच आम नागरिकों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को रूसी सेना ने यूक्रेन के सुमी में अपने हमले को तेज कर दिया। रूसी सेना ने अचानक सुमी में 500 किलो के बम गिराने शुरू कर दिए। जिसमें 21 लोगों की मौत हो गई। 

रूसी सेना की बमबारी में दो बच्चों की भी मौत हुई है। शुरुआती तौर पर बमबारी में 9 लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी। लेकिन यह आंकड़ा बढ़कर 21 तक पहुंच गया है।जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं। 

सुमी यूक्रेन की राजधानी कीव से 350 किलोमीटर पूर्व की दूरी पर स्थित है। सुमी बीते कुछ दिनों से रूसी आक्रमण का केंद्र बना हुआ है। दूसरी तरफ रूसी सेना कीव पर कब्जा करने की हर संभव कोशिश कर रही है, लेकिन यूक्रेन की सेना द्वारा डटकर मुकाबला करने की वजह से रूसी सेना कीव पर कब्जा जमाने में अब तक नाकाम ही साबित हुई है।