सड़क हादसे में 25 यात्री घायल, कटनी में पेड़ से टकराकर पलटी तेज रफ्तार बस

कटनी में एक निर्माणाधीन पुलिया के पास हुआ हादसा, 25 में से 3 यात्रियों की हालत गंभीर, ड्राइवर बस छोड़कर भागा

Updated: Feb 17, 2022, 11:40 AM IST

Photo Courtesy: naidunia
Photo Courtesy: naidunia

कटनी। जिले के रीठी से जबलपुर के सिहोरा जा रही एक यात्री बस हादसे का शिकार हो गई। गुरुवार सुबह बस परौहा पिपरिया गांव की एक निर्माणाधीन पुलिया के पास यह एक्सीडेंट हुआ। यहां एक बस बेकाबू होकर पेड़ से टकराई और पलट गई। इस हादसे में करीब 25 यात्रियों को चोट आई है। 3 यात्रियों की हालत गंभीर है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

और पढ़ें: लेपर्ड स्टेट में नहीं थम रहा तेंदुओं की मौत की सिलसिला, बालाघाट और जबलपुर में दो दिन में 2 मौतें

गुरुवार सुबह करीब 11 बजे हुए इस हादसे की खबर प्रत्यक्षदर्शियों ने स्थानीय बिलहरी चौकी पुलिस को दी। हादसे के बाद वहां भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। बस पटलने से सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया। घंटों की मशक्कत के बाद रास्ते से बस को हटाया जा सका, तब जाकर जाम खत्म हुआ। बस पलटते ही ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया। पुलिस ने ड्राइवर समेत बस संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

और पढ़ें: इंदौर में BBA छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, दो पुलिसवालों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

कटनी में ही गुरुवार तड़के एक और हादसा हो गया, जिले के कैलवारा खुर्द गांव में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। कुठला थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।