MP: युवक के हाथ में ब्लास्ट हुआ मोबाइल फोन, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना

बालाघाट स्थित एक मोबाइल दुकान में रखा हुआ मोबाइल फोन अचानक युवक के हाथ में फट गया, सीसीटीवी में यह घटना कैद हुई है

Updated: Aug 18, 2022, 12:51 PM IST

बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट से युवक के हाथ में मोबाइल फटने का मामला सामने आया है। गनीमत रही कि, इस घटना में युवक को कोई चोट नहीं आई। दरअसल, जैसे ही मोबाइल फोन फटा युवक ने उसे फोन नीचे फेंक दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक बालाघाट के ग्राम कनकी में बंटी लिल्हारे की मोबाइल दुकान है, जहां मोबाइल रिपेयरिंग का काम होता है। बांटी ने बताया कि उसे कस्टमर का फोन आया कि मोबाइल की बैटरी चेंज करनी है। लेकिन उसने जैसे ही मोबाइल की बैटरी निकाली, वैसे ही मोबाइल फोन फट गया।

सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक जैसे ही फोन को अपने हाथ में लेता है वह ब्लास्ट कर जाता है। इस दौरान उसने तुरंत मोबाइल को फेंक दिया, जिस वजह से कोई बड़ी घटना घटित नहीं हो पाई। इस दौरान मोबाइल दुकान के बाहर खड़े अन्य लोग भी सहमकर दूर भाग गए।

बंटी लिल्हारे ने इस घटना के बाद लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे मोबाइल को कभी ओवरचार्जिंग न करें। साथ ही यदि किसी के भी मोबाइल की बैटरी फूल गई है, तो तुरंत किसी मोबाइल दुकान में जाकर उसे चेक कराएं और दुर्घटना से बचें।