भोपाल में कोरोना का कहर, 434 नए मामले दर्ज, गोविंदपुरा और बैरागढ़ बना हॉटस्पॉट 

पिछले 24 घंटे में भोपाल में मिले 434 केस, कोलार से सर्वाधिक मामले सामने आ रहे हैं, गोविंदपुरा और बैरागढ़ भी बना हॉटस्पॉट

Updated: Jan 09, 2022, 05:33 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। शहर में पिछले 24 घंटे के भीतर 434 नए मामले सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि इनमें 74 स्टूडेंट्स और 10 डॉक्टर भी शामिल हैं। राजधानी में एक्टिव मामलों की संख्या 1369 हो गई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक सबसे ज्यादा 180 मरीज कोलार में मिले हैं। यहां एक 6 माह का बच्चा भी संक्रमित मिला है। पहले उसकी मां संक्रमित हुई थी। बच्चा और मां दोनों होम आइसोलेशन में हैं। एक संक्रमित महिला के संपर्क में करीब 40 लोग आए हैं। इन सभी को ट्रेस कर सैंपल जांच की जा रही है।

गोविंदपुरा और बैरागढ़ भी कोरोना का हॉटस्पॉट बनकर उभरा है। गोविंदपुरा में करीब 90 और बैरागढ़ में करीब 50 पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा शहर एसडीएम क्षेत्र में 40, बैरसिया में 5, टीटी नगर में 35, एमपी नगर में 20 और हुजूर में 14 नए केस आए है। भोपाल में शनिवार को 6074 सैंपलों की जांच की गई है। 

शनिवार को नए मिले कोरोना पॉजिटिव में करीब 100 ऐसे लोग हैं जिन्हें ट्रेस नहीं किया जा सका है। यानी यह वो लोग हैं, जिन्होंने अपने पते और मोबाइल नंबर गलत लिखवाए हैं। राहत की बात ये है कि शहर में 1369 एक्टिव केस हैं, लेकिन इसमें से 1319 होम आईसोलेशन में ही हैं। इनमें से 5 को कोविड केयर सेंटर में भर्ती करना पड़ा है जबकि, 45 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।