औषधि से विष हुआ शराब: अब प्रज्ञा ठाकुर ने की शराबबंदी की मांग, सलुजा बोले- मरीजों की बद्दुआ लगेगी

भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने उमा भारती के साथ मिले सुर, बोलीं- शराबबंदी जरूरी, यह विष है, हाल ही में शराब को बताया था औषधि, कांग्रेस बोली- साध्वी अब ‘औषधि’ को बंद करने की बात कह रही है, इन्हें मरीजों की बद्दुआ लगेगी

Updated: Feb 17, 2022, 06:48 AM IST

भोपाल। बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने शराबबंदी के मुद्दे पर उमा भारती का समर्थन किया है। हाल ही में शराब को औषधि बताने वाली भोपाल सांसद ने कहा है कि शराब विष है और प्रदेश में शराबबंदी होनी चाहिए। भोपाल सांसद के इस बयान पर कांग्रेस ने व्यंग करते हुए कहा है कि इन्हें मरीजों की बद्दुआ लगेगी।

भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, 'मध्यप्रदेश में शराबबंदी होना चाहिए। मैं खुलकर शराब विक्रय का विरोध करती हूं। शराब एक विष है। इस विष को बंद करना चाहिए। मैं इसका विरोध करती हूं। इसमें कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। जो लोग शराबबंदी पर राजनीति कर रहे हैं वे अपने घरों में शराब पीते होंगे, इसलिए उन्हें पीड़ा होती है।'

यह भी पढ़ें: प्रज्ञा ठाकुर ने शराब को बताया औषधि, कांग्रेस बोली पूरी भाजपा प्रदेश को शराब में डुबाना चाहती है

प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलुजा ने हमला किया है। सलुजा ने कहा कि, 'साध्वी जी अभी थोड़े दिन पूर्व ही शराब को औषधि बता रही थी और आज उसी औषधि को बंद करने की बात कह रही हैं। इन्हें मरीज़ों की बद्दुआ लगेगी। आज इन्हें शराब से परिवार बर्बाद होते दिख रहे हैं। ऐसा है तो अपनी सरकार से शराबबंदी की माँग करे, शराबबंदी की माँग को लेकर सड़क पर उतरें।'

दरअसल, बीते महीने भोपाल में पत्रकारों ने नई आबकारी नीति को लेकर जब साध्वी से सवाल किया था तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि शराब को अगर सीमित मात्रा में पिया जाए तो यह औषधि का काम करती है।