राष्ट्रपिता के खिलाफ BJP मंत्री का विवादित ट्वीट, NSUI ने फूंका शिक्षा मंत्री मोहन यादव का पुतला

मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसमें भाजपा नेता ने महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी को लेकर अपशब्ध कहे थे

Updated: Jan 30, 2022, 11:03 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव का राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर विवादित ट्वीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। एनएसयूआई ने बापू की पुण्यतिथि के मौके पर मंत्री मोहन यादव का पुतला फूंका है। एनएसयूआई ने मंत्री यादव को चेतावनी दी है की सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगने पर बंगले का घेराव किया जाएगा।

दरअसल, मंत्री मोहन यादव ने गणतंत्र दिवस के दिन एक बेहद शर्मनाक पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा था कि, 'गणतंत्र दिवस की परेड में नेताजी सुभाष चंद्र बोस थे, सरदार वल्लभभाई पटेल थे। परेड में ना तो देश के फर्जी पिताजी थे, ना ही देश के फर्जी चाचा थे, ना लोहे की महिला थी, ना ही कंप्यूटर के आविष्कारक थे। परेड में काशी विश्वनाथ की झांकी थी, देवी वैष्णो देवी की झांकी थी, सनातन संस्कृति का नजारा था। मेरा देश सही में बदल रहा है, मेरा देश अंग्रेज़ी गुलामों के जबड़ो से निकल रहा है, मेरा देश सही में स्वतंत्र हो रहा है।' 

कांग्रेस की आपत्ति के बाद शिक्षा मंत्री ने इस पोस्ट को डिलीट तो कर लिया लेकिन माफी नहीं मांगी है। रविवार को बापू के पुण्यतिथि के मौके पर बड़ी संख्या में एनएसयूआई से जुड़े छात्रों ने पीसीसी दफ्तर के बाहर यादव का पुतला फूंका। इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एनएसयूआई ने मंत्री को चेतावनी दी कि यदि वे माफी नहीं मांगते हैं तो उनके बंगले के बाहर सत्याग्रह किया जाएगा। 

मौके पर मौजूद एनएसयूआई डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी वरुण कुलकर्णी ने कहा कि, 'उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। उन्होंने राष्ट्रपिता से लेकर तीन दिवंगत प्रधानमंत्रियों को लेकर जो जहर उगला है वह कोई विक्षिप्त व्यक्ति ही कर सकता है। जिस गांधी को पूरी दुनियाभर पूजती हैं, उनके लिए भारत के लोग इस तरह की बात करेंगे। हमें शर्म आती है कि एक विक्षिप्त व्यक्ति को प्रदेश का उच्च शिक्षा मंत्री बनाया गया है।'