गौशाला कांड में BJP नेत्री को क्लीनचीट, दिग्विजय सिंह ने खोला मोर्चा, बोले- जन्मकुंडली तैयार है

बैरसिया गौशाला कांड में संचालक को स्थानीय प्रशासन ने किया आरोपमुक्त, दिग्विजय सिंह ने बैरसिया में किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को चेतावनी देते हुए कहा कि तुम्हारी नस हमारे पास दबी हुई है

Updated: Mar 08, 2022, 01:23 PM IST

भोपाल। बैरसिया गौशाला कांड एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने इस मामले में प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सिंह ने आरोप लगाया है कि सीएम चौहान के इशारे पर आरोपी संचालिका जो बीजेपी नेत्री है उसे बचाया जा रहा है। कांग्रेस नेता ने सीएम चौहान को खुली चेतावनी देते हुए कहा है कि व्यापम मामले में तुम्हारी एक-एक नस मेरे पास दबी हुई है, जिस दिन सरकार जाएगी तब तुम्हें समझ आएगा।

दरअसल, बीते दिनों बैरसिया स्थित जिस सेवा जिस भारती गौशाला में सैकड़ों गौवंशों की मौत हुई थी, उस गौशाला की संचालिका व बीजेपी नेता निर्मला शांडिल्य को स्थानीय प्रशासन द्वारा आरोप मुक्त कर दिया गया है। इतना ही नहीं स्थानीय गांव वाले जिन्होंने इस पूरे कांड का उजागर किया था उनके खिलाफ ही मुकदमे दर्ज कर दिए गए हैं। प्रशासन के इस रवैये के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को स्थानीय लोगों के साथ मिलकर प्रदर्शन किया। इसमें विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह भी शामिल हुए।

यह भी पढ़ें: MP में पुराने पेंशन का मुद्दा गर्माया, भोपाल कूच करेंगे प्रदेशभर के कर्मचारी, 13 मार्च को देंगे धरना

सिंह ने यहां लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, 'बीजेपी नेत्री पिछले 25 साल से यहां धंधा कर रही हैं। हड्डी का व्यावपार, चमड़े का व्यापार करती थी। गायों को चूने का पानी पिलाती थी ताकि जल्दी मर जाए। कीचड़ डाल देती थी कि गाय फंस जाए। सरकार से जो अनुदान आता उससे दुधारू गायों को खिलाती थी बाकी भूखे मरते थे। आज चारो तरफ गायें मर रही है। गौ माता के नाम पर धंधा चला हुआ है। मैं इनके नस नस से वाकिफ हूं, मैं इनके नस को दबाता हूं इसलिए मुझे गाली देते हैं।'

कोई मुसलमान होता तो NSA लग जाता: दिग्विजय सिंह

सिंह के मुताबिक बजरंग दल के वॉट्सऐप ग्रुप बने हुए हैं जिसमें वे बताते हैं कि यहां से गायों से भरी ट्रक गुजर रही है। उससे वसूली कर लो, हमें अभी अभी रुपए देकर गया है। पूरे प्रदेशभर में इस तरह से वसूली हो रही है। उन्होंने कहा, 'आज शांडिल्य के जगह कोई मुसलमान होता तो NSA लग जाता और ये लोग दुनियाभर में प्रचार करते कि मुस्लिमों ने ऐसा कर दिया। जब बीजेपी नेतृ ने हज़ारों गायों को मार दिया तब पूरी सरकार उसे बचाने में लगी हुई है। आरोपी के खिलाफ हल्की धाराएं लगाई जबकि इनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम और गौ हत्या के तहत प्रकरण दर्ज होना चाहिए था।

पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, 'बीजेपी के लोग मुझे हिन्दू विरोधी बताते हैं क्योंकि इनके पास और कोई मुद्दा नहीं है। मैं दस साल मुख्यमंत्री रहा एक भी भ्रष्टाचार के प्रकरण नहीं आए। मैं सच्चाई के साथ हूं, मैं इंसानियत के साथ हूं। मैं बधाई देता हूं बैरसिया के मुसलमानों को जिन्होंने 800 क्विंटल भूसा गौशाला को दिया। नेक नियत ही धर्म है, इंसानियत ही धर्म है बाकी सब धंधा है। इन बेइमानों और दलालों के खिलाफ हम लड़ाई लड़ेंगे। चाहे मेरे सामने कोई भी आ जाए, हम डरने वाले नहीं हैं।'

यह भी पढ़ें: विश्वभर में महिला दिवस की धूम: भोपाल में कटोरा लेकर भीख मांगने निकलीं सैंकड़ों महिला शिक्षिकाएं

दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी का शासन पूरी तरह से भ्रष्टाचारियों और दलालों के द्वारा चलाया जा रहा है। हर चीज में कमीशन बंधा हुआ है, बीजेपी के लोग हर चीज की दलाली में लगे हुए हैं। जिन बीजेपी नेताओं के पास टूटी साईकिल नहीं थी आज बड़ी–बड़ी गाड़ियों में घूम रहे हैं। कहां से पैसा आया? ये जनता से लूटकर बड़े बड़े ठेकेदार बन गए। पूरी ठेकेदारी बीजेपी नेता अपने दलालों के माध्यम से करा रहे हैं। शिवराज सिंह चौहान खुद को लोगों का मामा बताता है, ये ऐसा मामा है कि बिजली बिल वसूलने के लिए पुलिस को अपने जीजाजी के यहां भेजता है। ये मामा नहीं मामू है। ये दलालों की जो भीड़ लगी है ये मामू की गैंग है और ये गैंग लोगों को लूट रही है।'

व्यापम में शिवराज की एक एक नस हमारे पास दबी है: दिग्विजय सिंह

सिंह ने आगे कहा कि, 'मामू ने बयान दिया कि कांग्रेस सरकार गिरानी पड़ी नहीं तो ये हमें बर्बाद कर देते। हम बर्बाद इसलिए करते क्योंकि तुम्हारी सब पोल खुल जाती। व्यापम में शिवराज की एक एक नस हमारे पास दबी हुई है। ये गुंडों को संरक्षण देते हैं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे बनाकर जेल भेजते हैं। हम सारी जन्मकुंडली बनाकर रख रहे हैं, समझ लो। जिस दिन शिवराज की सरकार नहीं रहेगी तब मालूम पड़ेगा कि सरकार चलाना क्या होता है।'