सीधी में BJP सांसद की बहु ने कार से युवक को कुचला, शव रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शन
मृतक अनिल के परिजन का आरोप है कि एक्सीडेंट के बाद सांसद की बहू ने घायल पड़े उनके बच्चे को अस्पताल ले जाना भी उचित नहीं समझा और वहां से भाग गईं।

सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी में भाजपा सांसद राजेश मिश्रा के घर के बाहर शुक्रवार को उस वक्त हंगामा मच गया जब बड़ी संख्या में लोग एक युवक का शव लेकर पहुंचे और सांसद के घर के बाहर जाम लगा दिया। जिस युवक की मौत हुई है वो 2 अप्रैल को कार की टक्कर से घायल हुआ था और 8 दिन तक चले इलाज के बाद उसकी मौत हो गई।
युवक के परिजनों ने आरोप लगाया कि सांसद राजेश मिश्रा की बहू डॉ. बीना मिश्रा की गाड़ी ने टक्कर मारी थी और उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हो। सांसद के घर के बाहर प्रदर्शन की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और करीब 2 घंटे की समझाईश के बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराया। पुलिस ने सांसद राजेश मिश्रा की बहू बीना मिश्रा के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
यह भी पढे़ं: MP: खरगोन में पूर्व छात्रों ने स्कूल के प्रिंसिपल को बेरहमी से पीटा, सिर में आए 5 टांके
जानकारी के अनुसार 2 अप्रैल को अर्जुन तोरण द्वार के पास बाइक से आ रहे अनिल द्विवेदी निवासी अकौरी को सांसद की बहू डॉ. बीना मिश्रा ने अपनी कार कार (एमपी 53 जेडई 5613) चलाते हुए टक्कर मार दी थी। मृतक अनिल के परिजन का आरोप है कि एक्सीडेंट के बाद सांसद की बहू ने घायल पड़े उनके बच्चे को अस्पताल ले जाना भी उचित नहीं समझा और वहां से भाग गईं। जब परिवार को अनिल के एक्सीडेंट का पता चला तो वो उसे लेकर रीवा से जबलपुर व फिर नागपुर लेकर गए।
नागपुर में ऑपरेशन के बाद अनिल को फिर से रीवा मेडिकल कॉलेज लाकर भर्ती कराया गया था जहां गुरूवार की शाम उसकी मौत हो गई। इतना ही नहीं पीड़ित परिवार का आरोप है कि जब वे शव लेकर सांसद के घर पहुंचे तो भाजपा नेता ने पीड़ित परिवार को कह दिया कि शव हटाओ इससे बदबू आ रही है! इस घटना को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस ने भी भाजपा को निशाने पर लिया है।
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने एक एक्स पोस्ट में लिखा, 'सत्ता के जोर में अब भाजपा के जनप्रतिनिधि लोगों को कुचल रहे और इस पर भी मानवीयता नहीं दिखा रहे। सीधी सांसद राजेश मिश्रा की बहु बीना मिश्रा ने एक युवक को कार से कुचल दिया। न्याय की उम्मीद में पीड़ित परिवार ने सांसद आवास के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि सांसद ने पीड़ित परिवार को कह दिया कि शव हटाओ इससे बदबू आ रही है। सत्ता के जोर में इंसान की कीमत भी ना समझने वाले भाजपा के अहंकारी नेताओं को एक दिन जनता और ईश्वर की अदालत में जवाब देना होगा।'