हम CM शिवराज सिंह को लेकर फिक्रमंद हैं, उन्हें किसी मेंटल हॉस्पिटल में इलाज की आवश्यकता है: जीतू पटवारी

सीएम शिवराज ने कमलनाथ को बताया था आतंकी, अब जीतू पटवारी ने संभाला मोर्चा, बोले- मुख्यमंत्री अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं, उन्हें इलाज की आवश्यकता है

Updated: Jul 08, 2022, 01:10 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कमलनाथ को आतंकी बताने का मुद्दा गर्मा गया है। कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सीएम चौहान पर पलटवार किया है। पटवारी ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है, उन्हें किसी मानसिक अस्पताल में इलाज कराने की जरूरत है।

जीतू पटवारी ने शुक्रवार को राजधानी भोपाल स्थित पीसीसी कार्यालय से मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि, 'सीएम शिवराज जिस तरीके की भाषा बोलते हैं, वह एक मुख्यमंत्री के पद पर बैठे व्यक्ति को शोभा नहीं देती। वे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को, जिन्होंने 45 साल तक सांसद रहकर देश की सेवा की, केंद्रीय मंत्री रहते हुए प्रदेश के विकास के लिए करोड़ों रूपयों की राशि दी, उन्हें आतंकी कहते हैं। यह शिवराज का अहंकार बोल रहा है या फिर निकाय चुनाव में दिख रही उनकी हार की बौखलाहट।'

पटवारी ने आगे कहा कि, 'शिवराज सिंह ने लूट की सरकार बनाई, खरीद की सरकार बनाई। उन्हें अपने पद की मर्यादा बनाए रखना चाहिए। आप कमलनाथ जी को आतंकवादी कहते हैं, और सुनील जोशी जिसका आज तक पता नहीं चला उसकी फाईल किसने बंद की थी ऐसे आतंकवादी से आपका रिश्ता क्या है बताएं? सिमी आतंकवादी जेल तोड़कर भागे, यह सब किसके राज में हुआ? पिछले 18 साल में आपने मध्यप्रदेश को क्या दिया है, आप मध्यप्रदेश प्रदेश के विकास की बात नहीं करेंगे, नफरत की बात करेंगे, व्यवस्था की बात नहीं करेंगे अलग-अलग आरोप-प्रत्यारोप की बात करेंगे,m आपकी मानसिक स्थिति से स्पष्ट होता है जो पंचायत चुनाव का रुझान है, आपका असली चेहरा मध्य प्रदेश की जनता देख रही है।'

कांग्रेस एमएलए ने आगे कहा कि, 'शिवराज सिंह चौहान को प्रदेश की जनता ने आपको रिजेक्ट किया था, लेकिन उन्होंने लोकतंत्र की हत्या कर प्रदेश में खरीद-फरोख्त की, लूट की सरकार बना ली। यदि पिछले डेढ़ साल की उनकी मनःस्थिति समझने की कोशिश करें तो वे अलग-अलग तरीके से बयान दे रहे हैं। वे कहते हैं कभी गाड़ दूंगा, फाड़ दूंगा, मार दूंगा, भाग जाओ रे, आ जाओ रे, देख लो रे, क्या यह एक मुख्यमंत्री की भाषा होती है? यह भाषा शिवराज सिंह की तो हो ही नहीं सकती, इसका मतलब कुछ ना कुछ दाल में काला जरूर है।'

यह भी पढ़ें: हम CM शिवराज सिंह को लेकर फिक्रमंद हैं, उन्हें किसी मेंटल हॉस्पिटल में इलाज की आवश्यकता है: जीतू पटवारी

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि, 'मुख्यमंत्री ने कल कमलनाथ को आतंकवादी कहा तो मेरे अंतर्मन में एक सवाल खड़ा हुआ कि शिवराज सिंह जी को किसी मानसिक चिकित्सालय में जाकर अपना इलाज कराना चाहिए। शिवराज जी प्रदेश के मुखिया हैं, फिक्र है हमें इस बात की। प्रदेश का मुख्यमंत्री भले ही लूट का हो जिस तरह के बयानबाजी कर रहे हैं, ऐसा लगता है कि उनके मानसिक संतुलन का इलाज आवश्यक हो गया है। उनसे कुछ सवाल है मेरे कि आतंकवादी आप कमलनाथ को कहते हैं और ध्रुव सक्सेना के साथ मंच साझा आप करते हो, बजरंग दल के सक्रिय कार्यकर्ता बलराम यादव पाकिस्तान से था, आप कहां थे, जयपुर में जघन्य हत्या पूरे देश ने देखी, हत्या का आरोपी आपकी पार्टी का कार्यकर्ता है, कश्मीर में बीजेपी के कार्यकर्ता तालिबान हुसैन शाह बीजेपी का कार्यकर्ता निकला।'

उन्होंने आगे कहा कि, 'एक ऐसा मुख्यमंत्री जिन्होंने 15 महीने में मध्यप्रदेश के लिए समर्पित भाव से काम किया, सरकार चली गई पर लोकतांत्रिक की भावना का ध्यान रखा, एक ऐसा राजनीतिक व्यक्ति जिसने देश में और प्रदेश में जिस पद पर रहे मध्य प्रदेश के हितों की रक्षा की। नौ बार का लगातार चुना हुआ मध्य प्रदेश का सांसद जिसको आप आतंकवादी कहते हैं, शिवराज जी आपको उनसे सार्वजनिक माफी मांगना चाहिए और यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप किसी मानसिक चिकित्सालय में जाकर अपना इलाज कराएं।'