तालाब में मिला तैराकी में एक्सपर्ट गैंगस्टर सलमान लाला का शव, परिजनों ने क्राइम ब्रांच पर लगाए हत्या के आरोप
क्राइम ब्रांच की टीम आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी सीहोर, दावा किया जा रहा है कि बचने के चक्कर में सलमान लला तालाब में डूब गया।

सीहोर। इंदौर के कुख्यात गैंगस्टर सलमान लाला की एक तालाब में डूबने से मौत हो गई है। घटना की जानकारी लगते ही उसके परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। सलमान के परिजनों ने इंदौर क्राइम ब्रांच के पर उसका एनकाउंटर करने के आरोप लगाए हैं। वहीं, फिलहाल सीहोर पुलिस ने शव को तालाब से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
उधर, इंदौर क्राइम ब्रांच ने सलमान लाला के साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से कई हथियार भी बरामद हुए हैं। गैंगस्टर सलमान लाला का शव रविवार को सीहोर में इंदौर-भोपाल सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में मिला। उस पर एनडीपीएस और हत्या के प्रयास सहित 32 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे। सोमवार सुबह भोपाल के हमीदिया अस्पताल की मॉर्चुरी में उसके शव का पीएम कराया जा रहा है, जहां बड़ी संख्या में सलमान के परिचित और परिजन मौजूद हैं।
क्राइम ब्रांच के अफसरों के मुताबिक, सलमान लाला एमडी ड्रग मामले में फरार चल रहा था। उसके बारे में क्राइम ब्रांच को कई दिनों से सूचना मिल रही थी। खबर मिली थी कि वह जमानत के बाद अपने भाई को लेने स्कॉर्पियो से सागर पहुंचा है। क्राइम ब्रांच की टीम जेल से ही उसके पीछे थी। रात करीब 2 बजे इंदौर-सीहोर हाईवे पर एक तालाब के पास सलमान ने पेशाब करने के लिए अपनी स्कॉर्पियो रुकवाई, तभी पुलिस के निजी वाहन से सिपाही उसे पकड़ने उतरे, तो सलमान ने सिपाहियों को देखकर अंधेरे में छलांग लगा दी।
सलमान लाला को दो दिन तक स्थानीय पुलिस तालाब और उसके आसपास तलाशती रही। पुलिस को लगा कि वह अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया है, लेकिन रविवार दोपहर उसका शव पानी के ऊपर आ गया। सलमान के लापता होने के बाद उसके परिचित मीडिया में उसकी जानकारी तलाश रहे थे, जबकि क्राइम ब्रांच के अफसर उसके फरार होने की आशंका जता रहे थे।
सलमान लाला के परिजन ने उसके समुद्र में तैरने का एक वीडियो जारी किया है। वीडियो के साथ यह भी कहा कि सलमान तैराक था। वो किसी तालाब में डूबकर कैसे मर सकता है। इसी आधार पर उन्होंने पुलिस पर हिरासत में हत्या करने का आरोप लगाया है।