भोपाल में जिम संचालक निकला ड्रग्स पैडलर, वेट लॉस के लिए दे रहा था ड्रग्स

आरोपी युवतियों को वेट लॉस का बताकर नकली ड्रग्स बेचता था। वहीं इसका खुलासा 18 जुलाई 2025 को सबसे पहले गिरफ्तार किए गए सैफउद्दीन ने पूछताछ में किया था। जिसके बाद नाम सामने आया है।

Publish: Sep 01, 2025, 01:02 PM IST

Photo Courtesy: Dainik Bhaskar
Photo Courtesy: Dainik Bhaskar

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में ड्रग्स, लव जिहाद के मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। इसमें एक जिम संचालक का नाम सामने आया है। जो बड़ा ड्रग्स पैडलर निकला है। आरोपी का मछली गैंग के सदस्यों के साथ नाम जुड़ा है। वे युवतियों को वेट लॉस का बताकर नकली ड्रग्स बेचता था। 

इनमें आरोपी चाचा शाहवर और भतीजे यासीन मछली के गुर्गों से भोपाल के नामजद जिम संचालक का नाम मोनिस खान है, वह सबसे ज्यादा ड्रग्स खरीदता था। बता दें इसका खुलासा 18 जुलाई 2025 को सबसे पहले गिरफ्तार किए गए सैफउद्दीन ने पूछताछ में किया था। मोनिस जिम संचालन करने से पहले फिटनेस ट्रेनर था।

यह भी पढ़ें: MP हाईकोर्ट में ऑनलाइन गेमिंग एक्ट 2025 के विरुद्ध याचिका दायर, अगले हफ्ते होगी सुनवाई

क्राइम ब्रांच ने मेमोरेंडम के आधार पर मोनिस को मुख्य आरोपी बनाया है, लेकिन इस केस में नाम आने के बाद वह मलेशिया भाग गया। जिसके बाद अब पुलिस उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कराने की तैयारी में है। वहीं यासीन के मोबाइल से नाबालिग किशोर, युवक और युवतियों को टॉर्चर करते वीडियो मिले थे। जिसके बाद उसके खिलाफ रेप पॉक्सो और धोखाधड़ी की शिकायतें अलग-अलग थानों में दर्ज की गईं।