इंदौर: जन्मदिन पर छोड़ा जिंदगी का साथ, छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

इंदौर के गणेश नगर में रहने वाले 22 वर्षीय आशीष बघेल ने अपने जन्मदिन के दिन ही फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने घटनास्थल से मिले सुसाइड नोट को बरामद कर जांच शुरू कर दी है।

Publish: Apr 11, 2025, 06:06 PM IST

इंदौर| शहर के गणेश नगर क्षेत्र में रहने वाले 22 वर्षीय युवक आशीष बघेल ने अपने जन्मदिन पर फांसी लगाकर जान दे दी। वह मूल रूप से धरमपुरी का निवासी था और पिछले चार वर्षों से इंदौर में रहकर स्नातक की पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। गुरुवार को जन्मदिन के मौके पर जब उसके दोस्तों ने फोन किया और उसने जवाब नहीं दिया, तो उन्हें चिंता हुई। देर शाम तक जब वह बाहर नहीं आया, तो उसके साथी उसके कमरे पर पहुंचे। दरवाजा अंदर से बंद था, दोस्तों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन बहुत समय तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो पुलिस को सूचना दी गई।

भंवरकुआं थाना पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और रूम का दरवाजा तोड़कर भीतर दाखिल हुई, जहां आशीष का शव फंदे पर लटका मिला। कमरे से एक पत्र भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने आत्महत्या के पीछे की वजहें लिखी हैं। पुलिस ने मामले का पंचनामा बनाकर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: भोपाल में बीकॉम छात्रा ने की आत्महत्या, स्टोर रूम में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि घटना के समय आशीष अकेला था, क्योंकि उसके साथ रहने वाले रिश्तेदार और एक मित्र गांव गए हुए थे। आशीष के परिवार में माता-पिता, दो बहनें और एक छोटा भाई हैं और उसके पिता किसान हैं। पुलिस ने इस घटना के बारे में परिवार को सूचना देकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।