जबलपुर में ATM कैश वैन पर फायरिंग, एक कर्मचारी की मौत, हमलावर 40 लाख लेकर हुए फरार

जबलपुर में गोराबाजार स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र एटीएम में कैश डालने आई वैन पर गोलीबारी, गोलीबारी में दो गार्ड हुए घायल, अस्तपाल में इलाज के दौरान एक गार्ड की मौत

Updated: Feb 11, 2022, 11:46 AM IST

Photo Courtesy: Patrika
Photo Courtesy: Patrika

भोपाल। जबलपुर में दिनदहाड़े बाइक सवार हमलावरों ने एटीएम में कैश डालने आई वैन पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में एक कर्मचारी की मौत हो गई। जबकि बदमाश चालीस लाख रुपए लेकर फरार हो गए। 

यह घटना शहर के गोराबाजार इलाके की बताई जा रही है। तिलहरी स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम में कैश भरने आई टीम पर अचानक दो बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर दिया। हमलावरों की गोलीबारी में दो गार्ड घायल हो गए। जबकि हमलावर चालीस लाख रुपए से भरा हुआ बक्सा लेकर फरार हो गए। 

कैश वैन पर हुए हमले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद दोनों गार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक गार्ड ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना दोपहर करीब पौने तीन बजे की है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र का एटीएम दीवार की आड़ में है। इसी का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी और बड़ी रकम लूट कर फरार हो गए।