शराब दुकान पर पत्थरबाजी कर घिरीं उमा भारती, जयवर्धन बोले- बुआ ने एक पत्थर से दो शिकार किए

शराबबंदी की मांग कर रही उमा ने रविवार को दिखाए थे तेवर, शराब दुकान में घुसकर की थी पत्थरबाजी, कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह बोले- उमा भारती ने शराब और सरकार दोनों पर पत्थर मारा है

Updated: Mar 14, 2022, 08:34 AM IST

भोपाल। शराबबंदी की मांग को लेकर मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के तेवर तल्ख हो गए हैं। उमा भारती ने रविवार को राजधानी भोपाल स्थित एक शराब दुकान में घुसकर पत्थरबाजी की थी। अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। कांग्रेस के कई नेताओं ने इस घटना को लेकर प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा है कि बुआ ने एक पत्थर से दो शिकार किए हैं।

जयवर्धन सिंह ने सोमवार को भोपाल में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, 'दरअसल, उमा भारती नाराज भाजपा से हैं। उन्होंने एक पत्थर मारकर दो शिकार किए हैं। उन्होंने शराब और सरकार दोनों पर पत्थर मारा है। जहां तक शराबबंदी की मांग है तो पहले लॉस की रिकवरी का अध्ययन होना चाहिए, उसके बाद शराबबंदी लागू हो। यदि शराबबंदी होगी तो लॉस की रिकवरी कैसे होगी?'

यह भी पढ़ें: भोपाल: पूर्व सीएम उमा भारती ने दुकान में घुसकर मारा पत्थर, शिवराज सरकार की शराब नीति का विरोध

जयवर्धन ने उमा भारती को बुआ कहते हुए उनके साहस को सलाम किया है। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि, 'आदरणीय बुआ सुश्री उमा भारती जी, आपके साहस को सलाम लेकिन सोचिये एक पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के क़द्दावर नेता ही शिवराज सरकार की नीति के सामने लाचार है तो आम आदमी के क्या हालात होते होंगे। शराब, स्मैक, चरस, गांजा सब तो इस सरकार में खुला बिक रहा हैं।'

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने उमा भारती के इस रवैये की आलोचना की है। आरिफ मसूद ने कहा कि, 'ये उमा भारती का एक प्रोपेगैंडा है। ये तरीका ठीक नहीं है। शराबबंदी के मुद्दे को कांग्रेस विधानसभा में उठाएगी।' उधर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि उमा भारती का सब्र टूटा है। उनकी भावनाओं को समझना पड़ेगा। वह संस्कृति का रख रखाव चाहती हैं। किसी को मारने के लिए पत्थर नहीं चला ये एक सिंबल है।' 

बता दें कि इसके पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया सामने आई थी। उन्होंने ट्वीट किया कि, 'उमा जी, आपकी बहादुरी की मैं दाद देता हूं। यदि आपसे प्रेरणा ले कर आम जनता ने शराब दुकानों पर पत्थर मारे तो फिर उन्हें बचाने के लिए भी आपको आगे आना पड़ेगा।'