कटनी टनल हादसे में दो मजदूरों की मौत, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए के मुआवजे का एलान

कटनी टनल हादसे में कुल 9 मजदूर दब गए थे, जिसके बाद ही उन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था, करीब 28 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में 7 मजदूरों की जान बचाई जा सकी

Publish: Feb 14, 2022, 06:22 AM IST

प्रतिकात्मक तस्वीर
प्रतिकात्मक तस्वीर

भोपाल। कटनी टनल हादसे में दो मजदूरों की मौत की पुष्टि हो गई है। टनल हादसे में कुल नौ मजदूर धंस गए थे। रेस्क्यू ऑपरेशन में दो मजदूरों की जान बचाने में राहत बचाव कार्य टीम सफल नहीं हो पाई।

देर रात दोनों मृतकों का शव बाहर निकालने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन पर विराम लगा दिया गया। मृतकों के परिजनों को चार चार लाख रुपए के आर्थिक मुआवजे का एलान किया गया है।

कटनी के स्लीमनाबाद में नर्मदा परियोजना के अंतर्गत नहर का निर्माण किया जा रहा था। शनिवार देर शाम को टनल के 70 फीट गड्ढे की मिट्टी धसकने से हादसा हो गया। कुल 9 मजदूर गड्ढे में दब गए। 

हादसा होते ही मौके पर हड़कंप मच गया। हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया। जबलपुर से आई एसडीआरएफ की टीम ने राहत बचाव का कार्य शुरू किया। बल्लभ भवन से इस पूरे राहत बचाव कार्य को मॉनिटर किया गया। करीब 28 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में सात मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।