भिंड: भंडारे से लौट रहे लोगों की नाव सिंध नदी में डूबी, दो बच्चे लापता

नाव में सवार थे 10 लोग सवार, 8 लोगों को किया रेस्कू, दो अन्य लापता, एसडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन जारी

Updated: Jan 29, 2022, 06:48 AM IST

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड ज़िले में एक बड़ा हादसा सामने आया है। यहां भंडारे से लौट रहे लोगों की नाव सिंध नदी में डूब गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने 8 लोगों को रेस्क्यू कर लिया, लेकिन 2 बच्चे अब भी लापता हैं। स्थानीय पुलिस, होम गार्ड और एसडीआरएफ की टीम मौक़े पर पहुंच चुकी है और तलाशी अभियान जारी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना भिंड के नयागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत टेहनगुर में घटित हुई है। बताया जा रहा है कि हिलगंवा गांव से कुछ लोग भंडारा खाने आए थे। लेकिन वापस लौटते वक़्त सिंध नदी में उनकी नाव पलट गयी। इस दौरान नाव में 10 लोग बैठे हुए थे। नाव डूबते ही ग्रामीण रेस्क्यू करने में जुट गए और आठ लोगों को जीवित बचा लिया।

इस दौरान नाव में सवार दो बच्चे लापता हैं। इनमें एक लड़का 16 वर्ष का है और एक 13 साल का है। घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद थाना नयागांव और रौंन पुलिस मौके पर पहुंचे और लापता बच्चों की तलाश शुरू की। भिंड एएसपी कमलेश कुमार भी मौक़े पर एसडीआरएफ की टीम के साथ पहुंचे हैं।