TKF देखने के लिए MP में पुलिसकर्मियों को मिलेगी छुट्टी, व्यापमं पर बनी वेबसिरिज के लिए भी उठी छुट्टी की मांग

द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने इसे देखने के लिए पुलिसकर्मियों को छुट्टी देने का ऐलान किया है, कांग्रेस ने इसे दो सांप्रदायों में विभाजन बढ़ाने का षड्यंत्र बताया है

Updated: Mar 14, 2022, 10:29 AM IST

भोपाल। विवेक अग्निहोत्री की विवादास्पद फ़िल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को टैक्स फ्री करने के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार ने फ़िल्म देखने को इच्छुक अपने पुलिसकर्मियों को छुट्टी देने का फैसला लिया है। राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को इस संबंध में जानकारी दी है। सरकार के इस फैसले पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने व्यापमं घोटाले पर बनी वेबसिरिज देखने के लिए अवकाश की मांग की है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि, 'प्रदेश पुलिस के जवानों को द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने के लिए छुट्टी दी जाएगी। डीजीपी सुधीर सक्सेना को निर्देश जारी कर दिया गया है।' बता दें कि रविवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया था। सीएम ने कहा कि अधिक से अधिक लोग इस फिल्‍म को देखें, इसलिए हमने फिल्‍म को टैक्‍स फ्री किया है।

राज्य सरकार के इस फैसले पर युवा कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा है कि प्रदेश की बीजेपी सरकार दो सांप्रदायों में विभाजन पैदा करने का षड्यंत्र रच रही है। एमपी यूथ कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने कहा कि, 'शिवराज सरकार पुलिस और पब्लिक को सांप्रदायिक बनाना चाहती है। इसीलिए तथ्यों को तोर मरोड़कर बनाए गए फ़िल्म लोगों तक पहुंचाने के लिए कुत्सित प्रयास किया जा रहा है। राज्य सरकार लोगों को बताए कि जब कश्मीरी पंडितों का नरसंहार हो रहा था तो केंद्र में भाजपा समर्थित सरकार थी।'

विवेक त्रिपाठी ने आगे कहा कि, 'प्रदेश के लोगों को तो व्यापमं महा घोटाले पर बनी वेबसिरिज 'द व्हिसलब्लोअर' दिखाया जाना चाहिए। इस वेबसिरिज के लिए सभी शासकीय कर्मचारियों को दो दिनों की छुट्टी मिलनी चाहिए। ताकि लोग समझ सकें कि इस महाघोटाले में कौन लोग शामिल थें और किस प्रकार बीजेपी नेताओं के इशारों व्यापमं कांड से जुड़े सैंकड़ों लोगों की रहस्यमय मौत हुई।'

यह भी पढ़ें: शराब दुकान पर पत्थरबाजी कर घिरीं उमा भारती, जयवर्धन बोले- बुआ ने एक पत्थर से दो शिकार किए

बता दें कि देशभर में बीजेपी नेताओं द्वारा द कश्मीर फाइल्स मूवी का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इंदौर में बीजेपी नेताओं ने तो सिनेमाघरों को फ्री करवा दिया है। यहां सुदूर ग्रामीण इलाकों से लोगों को बुलवाकर उन्हें फ़िल्म दिखाई जा रही है। बीजेपी ने इस फ़िल्म को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए अभियान छेड़ दिया है।