MP Cabinet Expansion : हरदीप सिंह डंग दो बार कांग्रेस विधायक रहे

Congress छोड़ कर BJP में जाने से हरदीप सिंह डंग की विधायकी खत्‍म, उपचुनाव लड़ेंगे

Publish: Jul 03, 2020, 01:35 AM IST

मंदसौर की सुवासरा विधानसभा सीट से पूर्व विधायक हरदीप सिंह डंग को शिवराज मंत्रिमण्डल में जगह मिली है। हरदीप सिंह डंग ने 2013 और 2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में जीत दर्ज की थी। मंदसौर जिले के अन्तर्गत आने वाली सुवासरा विधानसभा सीट से उन्होने दो दो बार बीजेपी के राधेश्याम पाटीदार को हराया था। फिलहाल कांग्रेस को छोड़ भाजपा खेमे में जाने से डंग अपनी विधायकी खो चुके हैं। वे सुवासरा सीट से ही इस बार बीजेपी के टिकट पर उपचुनाव में उतरेंगे। 

हरदीप सिंह डंग ने स्नातकोत्तर स्तर की शिक्षा ग्रहण की है। उन्होंने उज्जैन स्थित विक्रम युनिवर्सटी से एम कॉम की डिग्री हासिल की है। डंग ने पहली बार 2008 में सुवासरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। जिसमें बीजेपी के राधेश्याम पाटीदार ने उन्हें 7 हज़ार से ज़्यादा वोटों से शिकस्त दी थी। ज्ञात हो कि डंग ने भी मार्च 2020 में सिंधिया खेमे के विधायकों के साथ कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। डंग ने मुख्यमंत्री कमल नाथ को पत्र लिख कर बताया था कि वो लगातार पार्टी में उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। इसलिए उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देने का फैसला किया है। डंग ने 21मार्च 2020 को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली। कांग्रेस की सरकार गिराने में योगदान देने के फलस्वरूप डंग को बीजेपी ने मंत्री पद से नवाज़ा है।