MP में कोरोना के 9600 से अधिक मामले दर्ज, 24 घंटे में 4 लोगों की हुई मौत

इंदौर में सबसे अधिक 2838 मामले सामने आए, जबकि भोपाल में 1991 मामले सामने आए

Updated: Jan 21, 2022, 05:08 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ्तार जारी है। गुरुवार को प्रदेश में 9600 से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए। कुल 9603 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जबकि चार लोगों की मौत भी हो गई।सबसे अधिक मरीज इंदौर में सामने आए। 

इंदौर में गुरुवार को कोरोना के 2800 से ज्यादा मामले सामने आए। कुल 2838 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे पहले बुधवार को इंदौर में कोरोना के 3005 मामले सामने आए। 

यह भी पढ़ें : मुख्य्यमंत्री से मिलने का समय माँगा तो तैनात की पुलिस, दिग्विजय सिंह के आवास पर सुरक्षाकर्मियों का जमावड़ा

राजधानी भोपाल में पिछले आठ महीने का रिकॉर्ड टूट गया। गुरुवार को भोपाल में 1991 मामले दर्ज किए गए। भोपाल में 122 बच्चे कोरोना से संक्रमित मिले हैं। इससे पहले 28 अप्रैल को भोपाल में 1853 मामले सामने आए थे और तीन लोगों की मौत हुई थी। इस समय राजधानी में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 9800 से अधिक है। जबकि 128 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। 

भोपाल और इंदौर के अलावा गुरुवार को ग्वालियर में 720 मरीज मिले। गजराजा अस्पताल के बारह डॉक्टर भी संक्रमण की चपेट में आ गए। वहीं क्राइम ब्रांच के दो जवान सहित कुल बारह पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई।