MP में कोरोना से 5 लोगों की मौत, 7500 से अधिक मामले दर्ज

इंदौर में लगातार दूसरे दिन दो हजार से अधिक मामले मिले, जबकि भोपाल में भी लगातार दूसरे दिन 1300 से अधिक लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई

Updated: Jan 19, 2022, 05:18 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना से लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 7500 से अधिक मरीज मिले। वहीं कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया भी कोरोना से संक्रमित हो गए। 

प्रदेश भर में मंगलवार को 7597 मरीज कोरोना से संक्रमित मिले। बीते दिन इंदौर में लगातार दूसरे दिन दो हजार से अधिक लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इंदौर में कोरोना के 2,047 नए मरीज मिले। कोरोना का हॉटस्पॉट बनी राजधानी भोपाल में भी लगातार दूसरे दिन संक्रमण के मामले 1300 से अधिक रहे। बीते दिन भोपाल में कोरोना के 1341 मरीज मिले। 

हालांकि भोपाल में मिले संक्रमित मरीजों का आंकड़ा सोमवार के मुकाबले कम रहा। लेकिन इसकी बड़ी वजह जांच कम होने को माना जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार के मुकाबले मंगलवार को भोपाल में दो हजार कम कोरोना की जांच हुई। 

प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है। बीते दिन ग्वालियर में कोरोना के 725 मरीज मिले। वहीं सागर में 233 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जबकि छिंदवाड़ा में 73 और गुना में कोरोना के 23 मरीज मिले।