MP में कोरोना के 9300 से अधिक मामले दर्ज, एक्टिव मरीजों की संख्या 49 हजार के पार

इंदौर में बीते दिन कोरोना के 3005 मामले दर्ज, भोपाल में के 1700 से अधिक मामले आए सामने

Updated: Jan 20, 2022, 07:09 AM IST

प्रतिकात्मक तस्वीर
प्रतिकात्मक तस्वीर

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। बीते दिन प्रदेश भर में कोरोना के 9 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए। बुधवार को कुल 9,385 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। वहीं प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 49 हजार के आंकड़े को पार कर गई है। इस समय प्रदेश भर में कोरोना के कुल 49 हजार 741 मरीज हैं।

बुधवार को अकेले इंदौर में तीन हजार से अधिक कोरोना के मामले दर्ज किए गए। जबकि भोपाल में एक दिन में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े ने 1700 का आंकड़ा पार कर लिया। जबकि प्रदेश भर में कोरोना के कारण दो लोगों की मौत भी हो गई। 

बीते दिन इंदौर में कोरोना के कुल 3005 मरीज मिले। जिसके बाद यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 15,751 हो गए। वहीं भोपाल में बुधवार को कुल 1710 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। राजधानी में कोलार थाना के प्रभारी समेत आठ पुलिसकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ गए।

अब तक बुधवार को कोरोना के कारण दो लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई है। एक मौत ग्वालियर तो दूसरी सागर में हुई है।ग्वालियर में भी बीते दिन कोरोना के 640 मरीज मिले। सिंगरौली में 106 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है।

कहां कितने मरीज मिले 

इंदौर में 3005,भोपाल में 1710,जबलपुर में 520,ग्वालियर में 640, अलीराजपुर में 34, अनूपपुर में 17, अशोकनगर में 59 और बालाघाट में 40 लोग कोरोना की चपेट में आ गए। जबकि बड़वानी में 99, बैतूल में 107, भिंड में 29, ,बुरहानपुर में 38, छतरपुर में 9, छिंदवाड़ा में 79, दमोह में 24, दतिया में 155,धार में 194, डिंडौरी में 2,गुना में 78,हरदा में 51 और विदिशा में 117 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं होशंगाबाद में 97,झाबुआ में 99, उज्जैन में 252, उमरिया में 37,खंडवा में 97, खरगौन में 173, मंडला में 16, मंदसौर में 14,मुरैना में 93, नरसिंहपुर में 28, नीमच में 82,निवाड़ी में 53, पन्ना में 39, देवास में 73 लोग कोरोना की चपेट में आ गए।

रायसेन में 72,राजढ़ में 51, रतलाम में 141, रीवा में 152,सागर में 233,सतना में 30,सीहोर में 126, सीवनी में 48,शहडोल में 148,शाजापुर में 8 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जबकि श्योपुर में 3,शिवपुरी में 68,सीधी में 5,सिंगरौली में 106 और टीकमगढ़ में 39 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए।

 

नशे में झूम रहे इंदौर के सीएमएचओ 

इंदौर में कोरोना से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। लेकिन इस बीच इंदौर के स्वास्थ्य अमले के प्रमुख सीएमएचओ बीएस सत्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे नशे में धुत कर, शराब का ग्लास हाथ में लिए झूमते नज़र आ रहे हैं। 

कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सीएमएचओ का वायरल वीडियो साझा करते हुए कहा है कि वायरल इस वीडियो में शराब का गिलास हाथ में लेकर डांस कर रहे यह अधिकारी इंदौर के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख बताये जा रहे हैं और यह वीडियो एक फार्म हाउस पर नाइट कर्फ़्यू के दौरान देर रात हुई पार्टी का बताया जा रहा है।जब इंदौर में दो हज़ार से अधिक कोरोना के केस रोज़ निकल रहे हैं?