आज ही के दिन महाराज ने बदला था पाला, BJP में दो साल पूरा होने पर सिंधिया ने जाहिर की खुशी

बीजेपी में शामिल हुए दो साल पूरा होने पर सिंधिया ने पीएम मोदी और जेपी नड्डा के शान में पढ़े कसीदे, कांग्रेस बोली- सिंधिया पहले वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे थे अब अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं

Updated: Mar 11, 2022, 02:28 PM IST

भोपाल। केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी जॉइन किए हुए आज दो साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर सिंधिया आज ग्वालियर में ही हैं। भगवा पार्टी में दो साल पूरे होने पर सिंधिया ने खुशी जाहिर करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की शान में खूब कसीदे पढ़ें। उधर कांग्रेस ने इसे गद्दारी के दो साल करार देते हुए कहा है कि सिंधिया अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं।

ग्वालियर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सिंधिया ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा जी ने मुझे एक जागरूक संगठन में काम करने का मौका दिया। प्रधानमंत्री जी की लोकप्रियता न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी कायम है। बीजेपी को सोच एकात्म मानववाद और अंत्योदय की है। हम उसी दिशा में काम कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: खालिस्तानियों के समर्थन से आप ने जीता पंजाब में चुनाव, प्रतिबंधित संगठन SFJ ने लिखी भगवंत मान को चिट्ठी

सिंधिया इस दौरान अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस पर भी निशाना साधने से नहीं चुके। उन्होंने कहा कि, 'लोग सुधर नहीं रहे हैं। हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ रहे हैं। उन्हें अपनी अंतरात्मा में झांकना चाहिए। बता दें कि सिंधिया ठीक दो साल पहले आज ही के दिन 11 मार्च 2020 को कांग्रेस छोड़ बीजेपी के पाले में चले गए थे। सिंधिया के इस कदम से मध्य प्रदेश में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई कमलनाथ की सरकार गिर गई थी।

पिछले दो सालों में राजनीतिक परिदृश्य भी काफी बदल चुके हैं। कमलनाथ सरकार गिराने के लिए सिंधिया को तोहफे के रूप में राज्यसभा की सदस्यता और नागरिक उड्डयन मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली। शुरुआत में बीजेपी के पुराने कार्यकर्ता सिंधिया के व्यवहार को पसंद नहीं करते थे। नतीजतन सिंधिया ने अपने व्यवहार में परिवर्तन लाया और पुरानी छवि को तोड़ते हुए अब वे लोगों के बीच भी जाने लगे हैं।

यह भी पढ़ें: मेरे लिए गड्ढा खोदने वाले खुद 10 गुना गहरे गड्ढे में दफन हो गए, अपने विरोधियों पर नवजोत सिंह सिद्धू ने बोला हमला

बीजेपी में सिंधिया के दो साल पूरा होने पर कांग्रेस ने भी कटाक्ष किया है। एमपी यूथ कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने कहा कि, 'सिंधिया पहले वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे थे, लेकिन बीजेपी में जाने के बाद अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। सिंधिया का कद पहले प्रदेश स्तर के नेता की हुआ करती थी, लेकिन अब वे अंचल के नेता हो गए हैं। हम मानते हैं कि सिंधिया के नैतिक पतन के दो साल पूरे हुए हैं। जनादेश की चोरी के दो साल पूरे हुए हैं, गद्दारी के दो साल पूरे हुए हैं।'