वोट डालकर क्या करोगे, लोकतंत्र इस देश की सबसे बड़ी गलती है, निर्वाचन अधिकारी का शर्मनाक बयान

मध्य प्रदेश के शिवपुरी के एडीएम उमेश शुक्ला का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो लोकतंत्र का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं, बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि झुंझलाहट में ये बात कही थी

Updated: Jul 13, 2022, 07:09 AM IST

शिवपुरी। चुनाव को लोकतंत्र में एक पर्व का दर्जा दिया गया है। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निर्वाचन आयोग से लेकर तमाम सरकार यथासंभव प्रयास करती है। करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं ताकि लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें। लेकिन मध्य प्रदेश के एक निर्वाचन अधिकारी ने न केवल लोगों को वोट डालने से हतोत्साहित किया बल्की लोकतंत्र को देश की सबसे बड़ी गलती करार दी।

तानाशाही व्यवस्था कि पैरवी करने वाले यह अधिकारी शिवपुरी एडीएम उमेश कुमार शुक्ला हैं। सोशल मीडिया पर शुक्ला का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे वोटर्स से कह रहे हैं कि, 'आपने अभी तक वोट डालकर क्या किया है? और हमने वोट डालकर क्या किया है? कितने भ्रष्ट नेता पैदा किए हैं? मैं वोट डालना और लोकतंत्र को देश की सबसे बड़ी गलती मानता हूं।'

बताया जा रहा है कि यह वीडियो सोमवार काे एडीएम के कक्ष में बनाया गया है। दरअसल, सोमवार को वोटिंग के बाद चुनावी ड्यूटी में लगे शासकीय कर्मचारियों को मतपत्रों के माध्यम से मतदान करना था। लेकिन तहसील कार्यालय में मतपत्र खत्म हाे गए इस वजह से कई कर्मचारी मतदान से वंचित रह गए। इसकी शिकायत लेकर एक प्रत्याशी और कुछ कर्मचारी एडीएम उमेश प्रकाश शुक्ला के पास पहुंचे। लेकिन उन्होंने कुछ व्यवस्था करने के बजाए साफ कह दिया कि जो मतपत्र थे वे डलवा दिए हैं और अब कुछ नहीं हो सकता।

यह भी पढ़ें: कब तक भाजपा की सेवा करोगे, चंद दिनों की बात है, कांग्रेस कृषक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ने दी IAS-IPS को चेतावनी

इसपर प्रत्याशी कहता है कि 15 मतदाता ढाई घंटे से खड़े हुए हैं, वोटरों की लिस्ट तो पहुंची होगी। इससे नुकसान हो रहा है। इसी बात पर वे भड़क जाते हैं और लोकतंत्र को लेकर ही उल्टा सीधा बोलने लगते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने सफाई देते हुए कहा, 'मैंने यही कहा था कि आपको पहले आना था, वोट डालने के लिए। अभी तक नहीं आए हो तो अब वोट डालकर क्या करोगे। इसका कुछ भी अर्थ निकाला जा रहा है। मैने झुंझलाहट में ये बातें कही थी।'