पैदल जा रहे श्रमिकों के लिए चरण पादुका केंद्र

lockdown 4.0 : उमरिया पुलिस बांट रही है जूते-चप्पल

Publish: May 20, 2020, 04:37 AM IST

कोरोना महामारी के दौरान जब काम के बिना, भूख से तंग और डरावने भविष्‍य से परेशान प्रवासी मजदूर पैदल ही अपने घरों की ओर निकल पड़े हैं तब उन्‍हें राहत देने के प्रयत्‍न, तपती दोपहरी में शीतल बयार सा अहसास देते हैं। ऐसी एक नेक पहल मध्यप्रदेश की उमरिया जिला पुलिस ने की है। लॉकडाउन में अपनी ड्यूटी निभते हुए पुलिस नंगे पैर मजदूरों को जूते-चप्पल मुहैया कराने का अभियान चला रही है। उमरिया एसपी सचिन शर्मा ने कटनी-उमरिया जिले की सीमा पर चरण पादुका केंद्रों की शुरुआत की है, जहां अबतक 100 से ज्यादा मजदूरों को चप्‍पल-जूते बांटे गए हैं।

हम समवेत को एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि चूंकि उमरिया ग्रीन जोन है इसलिए यहां जूते-चप्पल की दुकानें खुली हुई हैं। पहले जिला पुलिस ने आपसी सहयोग से खरीदकर मजदूरों को चप्पल देने का कार्य शुरू किया बाद में इस अभियान से जिले के आमजन भी जुड़ गए। हमने कटनी से लगे दो नाकों महानदी बैरियर और बैरई पर दो-तीन दिन पहले इसकी शुरुआत की थी। दोनों केंद्रों पर सभी साइज के पुरुषों, महिलाओं व बच्चों के चप्पल का प्रबंध है। उन्होंने बताया की अबतक 100 से ज्यादा जरूरतमंद मजदूरों को चप्पलें मुहैया कराई गई है वहीं जनसहयोग के माध्यम से हमें रोज एक बोरी नए व पुराने चप्पल-जूता प्राप्त हो रहे हैं।

हालांकि बीजेपी की पुरानी सरकार कुछ साल पहले चरण पादुका अभियान चला चुकी है। इस दौरान चप्पल- जूते में कैंसर कारक AZO की शिकायत मिलने के बाद इस सरकारी योजना को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था।