कोरोना : मौत के मामले में दूसरे स्थान पर मप्र

कोरोना से हो रही मौत के मामले में मध्य प्रदेश देश में दूसरे नंबर पर आ चुका है। मध्य प्रदेश में अबतक 52 मौतें हुई हैं, जो कि महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा है।

Publish: Apr 15, 2020, 06:38 AM IST

कोरोना से हो रही मौत के मामले में मध्य प्रदेश देश में दूसरे नंबर पर आ चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मध्य प्रदेश में अबतक 52 मौतें हुई हैं, जो कि महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा है। 14 अप्रैल को मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी 730 तक पहुंच गई है, जो महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु और राजस्थान के बाद 5 वें नंबर पर है। मध्य प्रदेश इस मामले में अलहदा प्रदेश है कि यहां राज्य की राजधानी भोपाल में कुल 140 मरीजों में से 50 फीसदी सरकारी विभाग के कर्मचारी और अधिकारी हैं। चार आईएएस, 20 पुलिकर्मी और करीब 75 स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी,कर्मचारी इस समय कोरोना की चपेट में हैं। इंदौर में दो डॉक्टरों की मौत हो चुकी है और मरीजों के मामले में प्रदेश में सबसे आगे है। लेकिन मुश्किल ये है कि जांच में जिस तेज़ी की जरूरत है वो अब भी संभव नहीं हो पा रहा है और लगभग 2000 सैंपल्स का बैकलॉग है। जिसे दिल्ली ICMR भेजा गया है।

कुल मिलाकर हालात पर नियंत्रण नहीं है। स्वास्थ्य महकमा जिसपर प्रदेश के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी थी, उसके अधिकांश लोग बीमार हैं या क्वारैंटाइन में चले गए हैं और इस मुश्किल वक्त में राज्य अकेले मुख्यमंत्री के भरोसे चल रहा है। बिना मंत्रिमंडल के चल रही मध्य प्रदेश की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री नहीं होने से कोरोना से लड़ाई में खासी दिक्कत पेश आ रही है। लॉकडाउन से ठीक एक दिन पहले बनी बीजेपी सरकार ने अब संकट से निपटने के लिए अपने नेताओं की एक विशेष टीम बनाई है जिसमें मुख्यमंत्री भी शामिल हैं।

देशभर में मरीजों की संख्या १० के पार जा चुकी है और बीते २४ घंटों में संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। मौत के आकड़ों में महाराष्ट्र सबसे आगे है। हालांकि इलाज के बाद ठीक होकर लौटे मरीजों की संख्या भी यहीं पर सबसे ज्यादा देखने को मिली है।