मध्यप्रदेश में जारी कोरोना का कहर 

राज्य में सबसे ज्यादा इंदौर, भोपाल और उज्जैन शहर प्रभावित हैं।

Publish: May 06, 2020, 01:47 AM IST

Photo courtesy : business today
Photo courtesy : business today

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कहर मचा रखा है। देश में 46018 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। मध्य प्रदेश की बात की जाए तो यहां सोमवार तक मरीज़ों का आंकड़ा 2985 तक पहुंच गया है। वहीं प्रदेश में मौत का आंकड़ा 168 हो गया है। राज्य में सबसे ज्यादा इंदौर, भोपाल और उज्जैन शहर प्रभावित हैं। इंदौर में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1654 हो गया है। इंदौर मध्य प्रदेश का पहला जिला है जहां मरीजों की संख्या 1600 के पार हो गई है। वहीं राजधानी भोपाल और इंदौर के बाद, अब उज्जैन मध्य प्रदेश का बड़ा हॉट स्पॉट बन गया है। 

Click 24 घंटों में सबसे ज्यादा मौतें

मध्यप्रदेश का उज्जैन बना कोरोना का हॉटस्पॉट

उज्जैन जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार को उज्जैन में फिर 17 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। इसके साथ पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 166 हो गया है, जबकि इस संक्रमण से अब तक 35 लोगों की जान जा चुकी है। उज्जैन जिले का डेथ रेट 20.51 फीसदी हो गया है। यह प्रदेश सहित देश के दूसरे राज्यों से भी कहीं ज्यादा है।

Click कलेक्टर साहब, देखें तो अस्‍पताल में क्या हो रहा है

व्यवस्थाओं पर सवाल

महाकाल की नगरी में लगातार बढ़ते संक्रमण ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता तो बढ़ा दी है साथ ही व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े किये हैं। लॉक डाउन के चलते पूरा शहर बंद है ऐसे में इतनी तेज़ी से कैसे फ़ैल रहा है ये बड़ा सवाल है। वहीं प्रशासन की मानें तो उसकी तरफ से संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए हर संभव प्रयास किये  हैं। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में ही जांच सुविधा शुरू होने से अब रिपोर्टें भी जल्दी आ रही हैं और समय रहते मरीज़ों को इलाज भी मिल रहा है।