घर में रह कर माने मोदी की बात, बाहर निकले तो कार्रवाई

Publish: Apr 06, 2020, 03:07 AM IST

इंदौर। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए इंदौर में लॉकडाउन का सख्‍ती से लागू किया गया है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी मनीष सिंह ने साफ कहा है कि आज रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर दीये जलाने के लिए लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकलें। सभी अपने घरों की सीमा में रहकर ही प्रकाश करें, यदि वे घरों से बाहर निकले तो इसे कर्फ्यू का उल्लंघन माना जाएगा।

वहीं कलेक्टर ने इंदौर पुलिस को निर्देश दिए हैं कि शहर में अनाधिकृत रूप से कहीं पर भी किराना की दुकान खुली पाए जाने पर त्वरित कार्यवाही करें। यदि इंदौर में किसी ने भी किराना की दुकानें खोलकर भीड़ लगाने की कोशिश की तो उसका लाइसेंस हमेशा के लिए समाप्त कर दिया जाएगा। नगर निगम के संबंधित निरीक्षकों को भी इस आदेश का कढ़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।