मालवा का दर्द : शिवराज को भेजा शोक पत्र

Publish: May 10, 2020, 07:58 AM IST

Photo courtesy : freepressjournal
Photo courtesy : freepressjournal

प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष व विधायक जीतू पटवारी ने मालवा की पीड़ा बया करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक ‘शोक पत्र’ लिखा है। यह खत "कटे कोने का खत" शीर्षक से भेजा गया है। मालवा में इस तरह के पत्र को "दुख के समय का संदेश पत्र" कहा जाता है।

पटवारी ने अपने पत्र में लिखा है कि वे लगातार मालवा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से अपील कर रहे हैं कि सामान्य दिनों में तो आप मालवा की धरा पर जनता के बीच झूठी आत्मीयता दिखाने, झूठी घोषणाओं की बौछार करने, जनता को बरगलाने महीने में 4 -5 बार दौरे कर जाते थे, परंतु आज इस वैश्विक संकट के चलते जब पूरा मालवा अंचल प्रदेश में कोरोना से सबसे अधिक संक्रमित है। पूरे मालवांचल में संक्रमण अपनी जड़ें फैलाता जा रहा है। यहां के हालात अधिकारियों के भरोसे छोड़ कर आपने एक बार भी मालवा अंचल की ओर अपनी निगाहें नहीं की हैं और न ही यहां आने की हिम्मत जुटा पा रहे हैं। संघर्ष करते-करते लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। कहीं ऐसा ना हो कि मुझे आपको यहां बुलाने के लिए खुद "शोक पत्र" और राई लेकर आना पढ़े।

पटवारी ने मुख्यमंत्री से कहा है कि जागो सरकार जागो, नहीं तो प्रदेश का मालवांचल क्षेत्र आपको कभी भी माफ नहीं करेगा।