महंगाई भत्‍ता वृद्धि रोकी तो कांग्रेस करेगी विरोध

कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ते की वृद्धि रोक देने पर पर पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस इस तानाशाही पूर्ण निर्णय का पुरज़ोर विरोध करेगी।

Publish: Apr 04, 2020, 06:57 AM IST

congress senior leader kamal nath
congress senior leader kamal nath

भोपाल। मप्र की भाजपा सरकार द्वारा कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ते की वृद्धि रोक देने पर पर पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष नाथ ने ट्वीट कर कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश के लाखों कर्मचारियों की माँग को पूरा करते हुए उनके हित में एक ऐतिहासिक फ़ैसला लिया था। हमने शासकीय सेवको व स्थाई कर्मियों के महंगाई भत्ते में 1 जुलाई 2019 से वृद्धि कर इसे छठवें वेतनमान में 164 प्रतिशत व सातवें वेतनमान में 17 प्रतिशत महंगाई भत्ते की दर निर्धारित कर, इसका नगद भुगतान मार्च 2020 के वेतन से किये जाने का निर्णय कर्मचारी हित में लिया था। इस निर्णय का प्रदेश के लाखों कर्मचारियों ने स्वागत किया था। लेकिन शिवराज सरकार ने आते ही इस आदेश के क्रियान्वयन पर रोक लगाकर अपनी कर्मचारी विरोधी सोच को उजागर कर दिया है।

नाथ ने कहा कि मै शिवराज सरकार से माँग करता हूँ कि वो तत्काल इस रोक को हटावे और कर्मचारियों के हित के हमारी सरकार द्वारा लिये गये इस फ़ैसले को अविलंब लागू करे अन्यथा कांग्रेस इस तानाशाही पूर्ण निर्णय का पुरज़ोर विरोध करेगी।