Lockdown 4.0 : लापरवाही पड़ी भारी, इंदौर में छूट वापस ली गई

Coronavirus फैल रहा तेजी से, लापरवाही पर प्रशासन सख्‍त

Publish: May 29, 2020, 01:08 AM IST

इंदौर ज़िले में लॉकडाउन के दौरान दी गई छूट को वापस ले लिया गया है। इंदौर ज़िले के देपालपुर क्षेत्र में दी गई संपूर्ण छूट को वापस ले लिया गया है। देपालपुर के कटकोदा गांव में कोरोना का संक्रमण फैलने की वजह से क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सभी गांवों में लॉकडाउन के दौरान दी गई छूट तत्काल प्रभाव से वापस ले ली गई है।

दरअसल 17 मई से लॉक डाउन का चौथा फेज शुरू हुआ था जिसमें कोरोना संक्रमण मुक्त इलाकों में गतिविधियों की छूट दी गई थी। इंदौर जिले का देपालपुर में भी सभी गतिविधियों की छूट दे दी गई थी। कई बाहरी लोगों के आवागमन के बाद देपालपुर तहसील के कटकोदा गांव में कोरोना का संक्रमण फैल गया है। इसके बाद अब सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है तथा दोपालपुर क्षेत्र में दी गई तमाम रियायतें वापस ले ली गई हैं।

जिला दंडाधिकारी अनुभाग द्वारा बेटमा, दोपालपुर, गौतमपुरा क्षेत्र में एक बार फिर से सम्पूर्ण लॉक डाउन किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि ज़िले के उपार्जन केंद्रों पर गेंहू की तुलाई जारी रहेगी।

नहीं हो रहा नियमों का पालन

देपालपुर क्षेत्र में दुकानदारों एवं आम जनता द्वारा लॉकडाउन के नियमों का पालन भी नहीं की जा रहा है। ऐसे में संक्रमण के और तेज़ी से फैलने की संभावना है। ऐसे में क्षेत्र में अब सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है।