Lockdown 4.0  Madhya Pradesh में नहीं चलेंगी यात्री बसें

Coronavirus india प्रदेश में लगभग 35 हज़ार यात्री बसों का संचालन 1 जून से बंद रहेगा

Publish: May 29, 2020, 08:42 AM IST

मध्य प्रदेश में कोरोना के प्रकोप के मद्देनजर प्रदेश में लगभग 35 हज़ार यात्री बसों का संचालन 1 जून से बंद रहेगा। कोरोना ने पूरे देश में अपने पैर पसार लिए हैं, तो वहीं मध्य प्रदेश में भी कोरोना का संकट दिन ब दिन गहराता ही जा रहा है। ऐसे में प्राइम रूट बस ऑनर्स एसोसिएशन ने 1 जून से राज्य में बसों का संचालन बंद रखने का निर्णय लिया है।

प्राइम रूट बस ऑनर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने कहा है कि कोरोना का प्रकोप अब तक जारी है। देश और प्रदेश में अब तक इस माहमरी पर कोई नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। ऐसे में यात्रियों और स्टाफ की सुरक्षा को मद्देनजर बसों के संचालन को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

सरकार ने टैक्स माफ़ नहीं किया

प्रदेश के बस संचालकों के मुताबिक राज्य सरकार तीन महीने से बंद पड़ी बसों एवं अन्य गाड़ियों का टैक्स माफ़ नहीं कर रही है। जबकि इस सम्बन्ध में प्रदेश के 54 ज़िला यूनियनों ने अपने अपने स्तर पर टैक्स में छूट देने की मांग की है लेकिन अब तक शासन ने इस मसले पर चुप्पी साध रखी है। ऐसे में राज्य में बसों के संचालन पर रोक लगा दी है।मोटर मालिकों ने प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया है कि बसों का संचालन प्रदेश सरकार द्वारा उनकी मांगों को न माने जाने तक बंद रखा जाएगा। मोटर मालिकों ने लॉक डाउन के दौरान बंद रही बसों का टैक्स माफ़ करने, बेरोजगार कर्मचारियों को 5 हज़ार रुपए प्रतिमाह भत्ता देने, राज्य के सभी बस स्टैंड को कोविड-19 के तहत सुधार करने और बसों के संचालन के मोटर मालिकों से प्रदेश स्तर पर चर्चा करने के लिए सरकार से मांग की है। जब तक इनकी मांगें मानी नहीं जाती तब तक बसों के संचालन को बंद रखने का फैसला लिया गया है।