MP By election : जल संसाधन मंत्री को जल संकट झेल रहे लोगों की चेतावनी

जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के क्षेत्र सांवेर में जलसंकट, जनता ने कहा पानी नहीं तो वोट नहीं

Publish: Jun 06, 2020, 01:03 AM IST

मध्य प्रदेश के कई इलाकों में पानी की भारी किल्लत है। इन्ही में से एक है मध्यप्रदेश के इंदौर जिले का सांवेर विधानसभा क्षेत्र। यह जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट का इलाका है। सांवेर क्षेत्र के गांवों में पानी के लिए हाहाकार मचा है, जिसे लेकर ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीणों ने गांव के बाहर बैनर टांग दिया है जिसपर लिखा है, ''पानी नहीं तो वोट नहीं।'' इसे लेकर कांग्रेस ने तुलसीराम सिलावट पर निशाना साधा है। मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि सिलावट से अपना विधानसभा क्षेत्र संभल नहीं रहा है, उन्हें प्रदेश के जल संसाधन की ज़िम्मेदारी दी गई है।

फोटो शेयर करते हुए कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने कटाक्ष किया है कि प्रदेश के जलसंसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के विधानसभा क्षेत्र साँवेर में लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। जनता के पास पीने का पानी नहीं है। ऐसे में प्रदेश को कैसे संभालेंगे जलसंसाधन मंत्री। गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में तुलसी सिलावट सांवेर से कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गए थे। और अब ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में विधायकी से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। आगामी उपचुनाव में उन्हे इसी सीट से चुनाव लड़ना है।