कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा को Corona warrior सम्मान

lockdown में गरीबों की सहायता करने पर इंग्लैड की वर्ल्ड पब्लिशिंग कंपनी ने पूर्व मंत्री और विधायक पीसी शर्मा को कोरोना वारियर सम्मान दिया

Publish: Jun 05, 2020, 04:12 AM IST

कोरोना लॉकडाउन में गरीबों की मदद में जुटे रहे पूर्व मंत्री और भोपाल दक्षिण पश्चिम क्षेत्र के विधायक पीसी शर्मा को इंग्लैड की वर्ल्ड पब्लिशिंग कंपनी ने कोरोना वारियर सम्मान से सम्मानित किया है। इस कंपनी ने पीसी शर्मा को स्टार 2020 सर्टिफिकेट भेजा है। इंग्लैंड की कंपनी ने देश भर के 100 कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया है। पीसी शर्मा भी उन चुनिंदा लोगों में से एक हैं।

 

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौरान कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने रोजाना गरीब बस्तियों में जाकर हजारों गरीब परिवारों को राशन और ज़रूरी समान उपलब्ध करवाया। वहीं प्रवासी मजदूरों को खाने के पैकेट और चप्पलों के साथ दवाओं का वितरण भी किया था। इतना ही नहीं लॉकडाउन में गरीबी की मार झेलने पर मजबूर मंदिरों के पुजारियों की सुध भी पीसी शर्मा ने ली थी, और उन्हे राशन सामग्री के साथ दक्षिणा भी बांटी थी। इस सामाजिक कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और सुरक्षा का ख्याल भी रखा गया था। इस सर्टिफिकेट में लॉकडाउन के दौरान गरीबों के लिए किए गए उनके उल्लेखनीय कार्यों की तारीफ की गई है।

पीसी सर्मा मध्य प्रदेश में १५ साल बाद लौटी कांग्रेस सरकार में जनसंपर्क मंत्री रहे। लेकिन उनकी सक्रियता सरकार जाने के बाद भी कम नहीं हुई। बल्कि कोरोना काल में उन्होंने लगातार जनता से संपर्क बनाए रखा और हर दुख की घड़ी में वो जनता की जरूरतें पूरी करते रहे।वर्ल्ड पब्लिशिंग कंपनी ने इसी वजह से उन्हें देश के चुनिंदा कोरोना वॉरियर्स की श्रेणी में उच्च स्थान के लिए पुरस्कृत किया है।